हरियाणा में कांग्रेस की लोकसभा टिकटों पर जारी है बवाल, इन 6 सीटों पर हुड्डा और SRK गुट आमने- सामने

चंडीगढ़ | हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से बैठक के बावजूद भी 9 में से 3 सीटों पर सहमति बनी है, जबकि 6 सीटों पर अभी भी बवाल मचा हुआ है. बता दें कि कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के खाते में आई है और पार्टी ने यहां से सुशील गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है.

CONGRESS

दरअसल, हरियाणा कांग्रेस हुड्डा गुट और SRK गुट (रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी) के बीच बंटी हुई है और इनकी खींचतान कई मौकों पर जगजाहिर हो चुकी है. अब टिकट बंटवारे पर भी दोनों गुट आमने- सामने आ रहे हैं. दोनों के बीच अपने गुट के चेहरों को टिकट दिलाने की जोर- आजमाइश चल रही है. यही वजह है कि अभी तक हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की ओर से लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो पा रही थी.

3 सीटों पर सहमति

हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान गुट व SRK गुट में अभी तक 3 सीटों पर सहमति बन पाई है. रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा चुनाव लडेंगे जबकि सिरसा से कुमारी शैलजा चुनावी रण में होगी. वहीं, अंबाला लोकसभा सीट पर वरूण मुलाना के नाम पर सहमति बनी है. लेकिन अभी तक इन तीन सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं.

इन सीटों पर फंसा पेंच

हाल ही में, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह को SRK ग्रुप हिसार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने की पैरवी कर रहा है जबकि हुड्डा गुट जयप्रकाश उर्फ जेपी को टिकट दिलाना चाहता है.

वहीं, गुरुग्राम सीट पर हुड्डा गुट फिल्म अभिनेता राज बब्बर को प्रत्याशी घोषित करने के पक्ष में है, जबकि कुमारी शैलजा कैप्टन अजय यादव के लिए टिकट मांग रही है. कैप्टन अजय यादव के लिए एक प्लस पॉइंट यह भी है कि उनकी टिकट के लिए लालू प्रसाद यादव भी पैरवी कर रहे हैं, जो उनके समधी है. साथ ही, बिहार में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आरजेडी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से किरण चौधरी अपनी बेटी एवं पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के लिए दावा पेश कर रही है तो वहीं हुड्डा गुट राव दान सिंह को चुनाव लड़वाने के पक्ष में है क्योंकि श्रुति चौधरी लगातार दो बार यहां से चुनाव हार चुकी है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा यहां जातिगत बदलाव की वकालत कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर के सामने कौन

करनाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने भुपेंद्र हुड्डा गुट चाणक्य पंडित को उम्मीदवार घोषित कर ब्राह्मण दाव खेलने के पक्ष में है. वहीं, SRK गुट कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौर और वीरेंद्र बुल्ले शाह का नाम प्रस्तावित कर राजपूत या पंजाबी समुदाय से प्रत्याशी की पैरवी कर रहे हैं.

फरीदाबाद से दो पूर्व मंत्रियों की दावेदारी

फरीदाबाद सीट पर हुड्डा गुट पूर्व मंत्री करण दलाल की पैरवी कर रहा है, जबकि SRK गुट गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में गुर्जर जाति का उम्मीदवार घोषित करने की वकालत कर रहा है. शैलजा यहां से पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप या उनके बेटे विजय प्रताप को उम्मीदवार घोषित करने के पक्ष में खड़े हैं.

सोनीपत सीट पर इनकी दावेदारी

भुपेंद्र हुड्डा सोनीपत सीट से अपने गुट के कुलदीप शर्मा को टिकट दिलाना चाहते हैं. यदि करनाल से कुलदीप शर्मा के बेटे चाणक्य पंडित को टिकट नहीं मिलती है तो उन्हें यहां से टिकट दिलाई जा सकती है. हालांकि, यहां से पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व हरियाणा के सतपाल ब्रह्माचारी पर भी दांव लगाने के मूड में है.

हाईकमान की ओर से गठित कमेटी

मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से बैठक के बावजूद भी मामला नहीं सुलझने पर प्रत्याशी फाइनल करने के लिए हाईकमान की ओर से हाईलेवल कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी में सलमान खुर्शीद और मधुसूदन मिस्त्री को रखा गया है जबकि हरियाणा से इसमें भुपेंद्र हुड्डा, उदयभान, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला के अलावा प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक, हुड्डा गुट का पलड़ा भारी देखते हुए रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा ने इस बैठक से किनारा कर लिया था.

अब केन्द्रीय नेतृत्व करेगा फैसला

दोनों गुटों की आपसी खींचतान को देखते हुए अब प्रत्याशी फाइनल करने के सारे अधिकार मल्लिकार्जुन खड़गे को दे दिए गए हैं. किस गुट के नेता को टिकट देनी है, इसका अंतिम फैसला अब केन्द्रीय नेतृत्व करेगा. दीपक बाबरिया ने कहा कि अब आगे कोई कमेटी नहीं होगी. अंतिम निर्णय हाईकमान ही करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!