हरियाणा में फिर शुरू हुआ 4 वर्षीय बीएड कोर्स, दाखिले के लिए देना होगा एनसीईटी टेस्ट

सिरसा | नई शिक्षा नीति के तहत, 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम जिसे पहले बीएड कोर्स कहा जाता था शुरू हो चुका है. हरियाणा की 5 यूनिवर्सिटी समेत पूरे देश के 64 शिक्षण संस्थानों में 4 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए दाखिले शुरू हो चुके हैं. सिरसा की सीडीएलयू के शिक्षा विभाग के अध्यक्ष रणजीत कौर ने जानकारी दी कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से होगा, इसके लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करवाएगा. नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) के माध्यम से एडमिशन होंगे.

Exam Jobs

हरियाणा की 5 यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ 4 वर्षीय बीएड कोर्स

इसके लिए शेड्‌यूल भी जारी कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने देशभर में नई शिक्षा नीति लागू कर दी है. इसमें फैसला लिया गया है कि बीएड कोर्स भी 4 वर्ष का होगा. इसमें स्नातक स्तरीय कोर्स भी शामिल होगा. इससे विद्यार्थियों का 1 वर्ष बचेगा और स्नातक स्तरीय 3 वर्षीय कोर्स के साथ बीएड कोर्स 4 साल में पूरा हो जाएगा. कई विवि में यह पहली बार लागू किया गया है. इसमें हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विवि, महेंद्रगढ़ की सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विवि, कुरुक्षेत्र की कुरुक्षेत्र विवि व हिसार की गुरु जंभेश्वर विवि शामिल है.

12 जून को होगा एंट्रेंस टेस्ट

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल, रात 11.30 तक कर सकते है. 30 अप्रैल रात 11.50 तक फीस जमा करवा सकते थे. अगर फॉर्म में कोई गलती है, तो 2 मई से 4 मई तक त्रुटियां ठीक करवा सकते है. मई के आखिरी हफ्ते में परीक्षा केंद्रों का ऐलान किया जाएगा. मई के अंतिम महीने में प्रवेश परीक्षा से 3 दिन पहले एडमिट कार्ड मिलेंगे. इसके लिए 12 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी.

NTA द्वारा जारी शेड्यूल में दी गई प्रवेश परीक्षा पैटर्न की जानकारी

NTA ने अपने शेड्यूल में बताया कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. टेस्ट का पैटर्न ओबजेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस प्रश्न होंगे. प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में होगी. इनमें आसामसी, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कनडा, मल्यालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल है. यह प्रवेश परीक्षा 12वीं के सिलेबस के आधार पर होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!