हरियाणा में विपक्ष के विरोध के बीच 3 और नए पोर्टल लांच, रेस्ट हाउस की बुकिंग की भी समस्या होगी दूर

चंडीगढ़ | हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पोर्टल को लेकर विपक्ष के विरोध के बीच 3 और नए पोर्टल शुरू किए हैं. मुख्यमंत्री ने परिवार पहचान पत्र के लिए ताऊ चैट बॉट का उद्घाटन किया. इसके अलावा, सीएम ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस और हरियाणा भवन की बुकिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया. दिव्यांग प्रोएक्टिव पेंशन के लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि विश्राम गृह में विधायकों व अन्य वीआइपी के लिए कोटा निर्धारित किया गया है.

Webp.net compress image 11

नाराज चल रहे हैं विधायक

हरियाणा में विश्राम गृहों में कमरे उपलब्ध नहीं होने से विधायक नाराज हो रहे हैं. विधायक दल की बैठक में पार्टी विधायकों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी की है. विधायकों की नाराजगी को देखते हुए अब हरियाणा के विश्राम गृहों में विधानसभा का कोटा तय कर दिया गया है. साथ ही, विश्राम गृहों में कमरों की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है. विधायकों की नाराजगी को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह फैसला लिया है.

विश्राम गृह की समस्या लंबे समय से हो रही थी मांग

हरियाणा सरकार के कुछ पुष्ट सूत्रों ने बताया कि विधायक लंबे समय से विश्राम गृह का मुद्दा उठा रहे हैं. अब जब विधायक सार्वजनिक मंच पर अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे हैं तो सरकार इसमें कुछ संशोधन करने जा रही है. विश्राम गृह में अधिकारी और विधायक को कमरा कैसे मिलेगा. सरकार ने अपना सिस्टम बनाना शुरू कर दिया है. जल्द ही मुख्यमंत्री खुद इसकी घोषणा करेंगे.

कई जरूरी फैसलों की जानकारी दे रहें हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री ने तीन परियोजनाओं का किया लोकार्पण

परिवार पहचान पत्र के लिए चैट बाट का लोकार्पण

दिव्यांग प्रो-एक्टिव पेंशन परियोजना का लोकार्पण

PWD रेस्ट हाउस वह हरियाणा भवन की बुकिंग के लिए पोर्टल

पोर्टल से सभी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी – मुख्यमंत्री

दिव्यांश सेवा पोर्टल से आसानी से बनेगी पेंशन – मुख्यमंत्री

डाटा अपलोड करके घर बैठे बनवा सकेंगे पेंशन – मुख्यमंत्री

पोर्टल की खामियों को सुधारा जाएगा – मुख्यमंत्री

ताऊ से पूछो पोर्टल हुआ लॉन्च – मुख्यमंत्री

बुकिंग के लिए 45 रेस्ट हाउस शामिल किया गए – मुख्यमंत्री

प्राइवेट तौर पर भी बुक कर सकते हैं रेस्ट हाउस – मुख्यमंत्री

सभी स्थानों पर बुकिंग का रेट अलग- मुख्यमंत्री

IDBI BANK के माध्यम से बुकिंग का भुगतान – मुख्यमंत्री

15 दिन पहले शुरु करनी पड़ेगी बुकिंग की प्रक्रिया – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मनोहरलाल का विपक्षी नेताओं पर निशाना

परिवार पहचान पत्र को लेकर लोगों को भड़काया – मुख्यमंत्री

PPP यानी प्रोटेक्शन पुअर पीपल- मुख्यमंत्री

अब घर बैठे बनवा सकते हैं दिव्यांग पेंशन- मुख्यमंत्री

नेता प्रतिपक्ष पोर्टल नहीं खोलते- मुख्यमंत्री

जनता की सारी डिमांड पोर्टल से पूरी होगी – मुख्यमंत्री

पूरा सिस्टम ऑनलाइन करना मिशन- मुख्यमंत्री

पोर्टल के जरिए जनता के सीधे जुड़ रही सरकार – मुख्यमंत्री

कोरोना महामारी के मामले फिर बढ़ रहे हैं – मुख्यमंत्री

हर हफ्ते 500-600 नए मामले आ रहे सामने – मुख्यमंत्री

कोरोना से निपटने को लेकर पूरी तैयारी की है – मुख्यमंत्री

प्रदेश में 95% से ज्यादा रिकवरी रेट – मुख्यमंत्री

इस बार कटाई शुरू होने के बाद हुई बारिश – मुख्यमंत्री

किसानों के नुकसान में सरकार उनके साथ – मुख्यमंत्री

30 अप्रैल तक खराब फसलों की गिरदावरी – मुख्यमंत्री

मंडियों में 41 लाख मैट्रिक टन गेहूं की आवक – मुख्यमंत्री

अब तक साढ़े 32 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद – मुख्यमंत्री

गेहूं की खरीद में नमी में छूट देना संभव नहीं – मुख्यमंत्री

फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ – मुख्यमंत्री

किसानों को मई तक मुआवजा दिया जाएगा – मुख्यमंत्री

2014 में पेंशन का सालाना खर्च 2618 करोड़ – मुख्यमंत्री

हर साल 10158 करोड़ की पेंशन- मुख्यमंत्री

अगले 6 महीने में 60000 नई नौकरियां देंगे – मुख्यमंत्री

पिछली सरकार ने 10 साल में 80000 नौकरियां दी – मुख्यमंत्री

हमने 8 साल में एक लाख से ज्यादा नौकरियां दी – मुख्यमंत्री

लगभग 60000 नौकरियां आगामी 6 महीनों में दी जाएंगी – मुख्यमंत्री

श्वेत पत्र पर गड़बड़ होने पर लाया जाता है – मुख्यमंत्री

हमने कोई गड़बड़ नहीं की तो श्वेत पत्थर क्यों लाए – मुख्यमंत्री

विपक्ष को सही से हिसाब नहीं आता है- मुख्यमंत्री

पिछली सरकार में वाइट पेपर में बहुत दिखते आई थी – मुख्यमंत्री

हमारा बजट डॉक्यूमेंट हमारा वाइट पेपर है – मुख्यमंत्री

ईटेंडरिंग से लोग बहुत खुश हैं – मुख्यमंत्री

पहले नौकरियों के लिए नोटों के बंडल इकट्ठे करने पड़ते थे – मुख्यमंत्री

कांग्रेस के समय का भ्रष्टाचार अब सामने आ रहा है – मुख्यमंत्री

ज्यादातर सरपंचों ने ईटेंडरिंग को सराहा है- मुख्यमंत्री

ऑनलाइन सिस्टम में लीकेज नहीं हो सकती – मुख्यमंत्री

रैलीवाल और महाग्राम जैसी योजनाओं को लागू किया – मुख्यमंत्री

पलवल में कई योजनाएं लागू की- मुख्यमंत्री

लोग सरकार के काम से संतुष्ट है- मुख्यमंत्री

कुरुक्षेत्र में 1 मई से 3 मई जनसंवाद कार्यक्रम – मुख्यमंत्री

4 मई को संत गोरखनाथ की जयंती कराले मनाई जाएगी – मुख्यमंत्री

23 अप्रैल को कैथल में धन्ना भगत की जयंती – मुख्यमंत्री

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी करेंगे शिरकत- मुख्यमंत्री

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!