आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे भिवानी जिले के ये 4 रेलवे स्टेशन, अमृत भारत स्टेशन योजना में मिली जगह

भिवानी | भारतीय रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) के तहत नवीनीकरण के जरिए बीकानेर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदली जाएगी. इस योजना के अन्तर्गत हरियाणा के भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के चार स्टेशनों को भी जगह दी गई है. मास्टर प्लान के तहत इस योजना के प्रथम चरण में इस साल के आखिर तक भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ और नारनौल के रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस व अपग्रेड नजर आएंगे.

Railway Food Stal

आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस

इस योजना के तहत, इन रेलवे स्टेशनों पर नए प्लेटफार्म का निर्माण, आकर्षक प्रवेश द्वार, WiFi, CCTV, आधुनिक प्रतीक्षालय, पैदल पथ निर्माण, पार्सल हैंडलिंग स्पॉट और दिव्यांगों के लिए स्वचालित सीढ़ियों के निर्माण सहित सौंदर्यीकरण के विभिन्न बिंदुओं को शामिल किया गया है.

इसके साथ ही, इन स्टेशनों पर बेहतर पार्किंग व्यवस्था व अलग से गूड्स प्लेटफॉर्म बनाने के अलावा आने वाले समय में यात्रियों की सुविधा के लिए अति आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनेंगे. भिवानी रेलवे जंक्शन पर पहुंचे रेलवे कमेटी के अधिकारियों, रेलवे डीइएन योगेश कुमार व एडीईन देव कृष्ण कुमार ने बनने वाली हर सुविधा को कलमबद्ध कर रिपोर्ट तैयार कर ली है.

यात्रियों को मिलेगा फायदा

रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण होने से यात्रियों को अनेक फायदे पहुंचेंगे. दूरदराज से आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. आधुनिक प्रतीक्षालय बनने से यात्रियों को आराम करने की एक बेहतरीन जगह उपलब्ध होगी. वहीं, स्टेशनों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होने से भारतीय रेलवे की भी उन्नति होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!