हरियाणा सरकार ने BPL परिवारों को दी बड़ी राहत, राशन डिपो पर मिलने लगा 40 रूपए में 2 लीटर सरसों तेल

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार गरीब BPL परिवारों के उत्थान की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बीते जुलाई महीने से गरीब परिवारों को फिर से सरसों तेल वितरित करने की योजना बनाई गई थी और अच्छी खबर यह है कि पात्र लोगों को राशन डिपो पर फिर से सरसों तेल मिलना शुरू हो गया है. सरकार के इस फैसले से इन लोगों में खुशी की लहर है.

sarso ka tel

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार की ओर से कॉन्फैड गोदामों में सरसों का तेल पहुंचा दिया गया है और यहां से प्रदेश के सभी राशन डिपो पर सरसों तेल वितरित करने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. राशन डिपो पर पात्र गरीब परिवारों को 40 रूपए में 2 लीटर सरसों तेल वितरित किया जा रहा है.

जुलाई महीने का मिल रहा है तेल

सरकार की योजना के तहत, गरीब परिवारों को जुलाई और अगस्त दो महीने का सरसों तेल मिलना था लेकिन फिलहाल जुलाई महीने का सरसों तेल ही दिया जा रहा है. विभाग ने दावा करते हुए कहा है कि अगस्त व सितंबर के सरसों तेल की आपूर्ति जल्द कर दी जाएगी. वहीं, लंबे समय बाद सरसों तेल मिलने से राशन डिपो पर चक्कर काट रहे लोगों ने एक महीने का तेल मिलने पर राहत की सांस ली है.

इन परिवारों को मिलेगा सरसों तेल

राशन डिपो पर वितरित किए जाने वाले सरसों तेल का फायदा केवल उन्हीं परिवारों को मिलेगा, जिनकी परिवार पहचान पत्र में सालाना आमदनी 1 लाख रुपए से कम होगी. वहीं, 1 लाख से अधिक आमदनी वाले परिवारों को पहले की तरह ही गेहूं व चीनी वितरित की जाएगी. सरसों तेल के लाभार्थियों को 20 रूपए प्रति लीटर की दर से दो लीटर सरसों तेल मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!