हरियाणा कांग्रेस में अंतर्कलह के बीच CM पद को लेकर भुपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, बेबाकी से रखी अपनी राय

करनाल | हरियाणा कांग्रेस में मची अंतर्कलह के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा आज करनाल में आयोजित जन मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘लडूंगा तो पता चल जाएगा, नहीं लडूंगा तो भी पता चल जाएगा’, मैं हाइपोथेटिकल स्वालों के जवाब देने में विश्वास नहीं रखता हूं.

bhupender singh hooda

खुद को बताया मुख्यमंत्री का दावेदार

कांग्रेस पार्टी की ओर से हरियाणा में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के सवाल पर भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हां, मैं सीएम पद का प्रबल दावेदार हूं. हाल ही में सभी जिलों में हुई ऑब्जर्वर मीटिंग में ‘बापू- बेटे की नही चलेगी’ के नारे पर उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये शरारती तत्वों की करतूत है जो जान- बूझकर पार्टी का माहौल खराब करना चाहते हैं.

रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी की मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट हैं और अंतर्कलह जैसी कोई बात नहीं है. ये कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए मिल लिए. वहीं, कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी के बयान पर उन्होंने कहा कि उदयभान आएंगे तो गोगी से मुलाकात कर लेंगे. बता दें कि गोगी ने बयान दिया था कि उदयभान प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से काम नहीं करते हैं.

हर विधानसभा में आयोजित होंगे कार्यक्रम

पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 8 अक्टूबर को जींद में जन मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित होगा और उसके बाद हर विधानसभा में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी. प्रदेश की मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार पर हुड्डा ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!