INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप, मचा हडकंप

चंडीगढ़ | इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने दावा किया है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दूसरी पत्नी से शादी कर चुके हैं और दूसरी शादी से उनका बेटा भी है. चौटाला ने शशि द्वारा हिंदू विवाह अधिनियम के तहत देहरादून में पारिवारिक अदालत के समक्ष दायर शिकायत दस्तावेज का विवरण भी दिया, जिसने खुद को हुड्डा की दूसरी पत्नी होने का दावा किया था.

ABHAY

हुड्डा ने इस मामले में कुछ नहीं कहा

हुड्डा ने इस मामले में कुछ नहीं कहा है लेकिन उनके समर्थकों की ओर से इसे चरित्र हनन का मामला बताया है. अभय चौटाला ने दावा किया कि उनके पास एक कोर्ट हलफनामा है जिसमें देहरादून के प्रेम नगर निवासी शशि ने 13 दिसंबर 2013 को देहरादून फैमिली कोर्ट में 11 नवंबर 1992 को अपनी शादी बहाल करने की गुहार लगाई थी. हलफनामा, “शशि 1988-89 में यूथ कांग्रेस” की सदस्य थीं और भूपेंद्र सिंह हुड्डा उस समय विपक्षी दल में वरिष्ठ नेता थे.

ये दिया था लालच

भूपेंद्र सिंह ने शशि को राजनीति में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और दोनों मिलने लगे. भूपेंद्र सिंह ने शशि को शादी का झांसा देकर अपने प्रभाव में लिया और नई दिल्ली के जनपथ होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. शशि को बाद में पता चलता है कि भूपेंद्र सिंह शादीशुदा है और उसकी पत्नी और उसका एक बेटा है.

कोर्ट में दिया ये जवाब

शशि ने कोर्ट में दायर मुकदमे में कहा कि जब उन्होंने भूपेंद्र सिंह से इस फर्जीवाड़े के बारे में बात की तो उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में बात की और कहा कि वह आशा से तलाक लेने वाले हैं. उसके बाद भूपेंद्र सिंह ने घरवालों पर दबाव बनाकर शशि की शादी दूसरे व्यक्ति से करवा दी, लेकिन वह शादी नहीं चली.

शशि ने शिकायत में कहा ये….

शशि ने अपनी शिकायत में कहा कि भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं कर सकता. 11 नवंबर 1992 को भूपेंद्र सिंह ने बिरादरी के रीति-रिवाजों के मुताबिक दिल्ली में शशि से शादी की. शशि ने अपनी शिकायत में बताया कि 1 फरवरी 1994 को भूपेंद्र सिंह से शशि को बेटा हुआ. याचिका में शशि ने अपना वर्तमान पता प्रेम नगर, देहरादून दिया है.

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वैसे तो वे किसी के पारिवारिक मामलों में दखल नहीं देते, लेकिन विधायक होने के नाते उनके पास ये दस्तावेज आए हैं, यह बेहद गंभीर मामला है. उन्होंने मांग की कि कांग्रेस को मुख्यमंत्री हुड्डा को तुरंत पद से हटाना चाहिए और सच्चाई सामने लाने के लिए डीएनए टेस्ट कराना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!