बेरोजगार युवाओ के लिए HSSC का बड़ा तोहफा, सालभर पहले ही मिल जाएगी भर्तियों की जानकारी

चंडीगढ़ । हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन (HSSC)  की तरफ से अब 50 हज़ार भर्तियां की जाएंगी. 30 हज़ार पद ग्रुप डी और 20 हज़ार पद ग्रुप सी के लिए भरे जाएंगे. अच्छी बात यह है कि साल भर की भर्तियों की जानकारी युवाओं को पहले ही मिल जाएगी. कमीशन द्वारा यह सूचना दे दी जाएगी कि पूरे वर्ष भर में किन पदों के लिए कितनी भर्तियां होंगी. सीईटी से पहले इन भर्तियों की जानकारी युवाओं को दे दी जाएगी . ऐसे में युवा भी अपनी तैयारी सुचारू रूप से कर पाएंगे.

HSSC

अभी इन 50 हज़ार पदों की सूचना आयोग को सरकार से मिल गई.मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा फाइल पर आखिरी मुहर लगाना बाकी है. जून में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होगा,इससे पहले उम्मीदवारों को सूचना दे दी जाएगी. सीईटी के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर 8.76 लाख युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. एचएसएससी के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का बयान है कि वह साल भर में होने वाली भर्तियों की जानकारी पहले ही दे देंगे. इसके बाद ही सीईटी की परीक्षा ली जाएगी ताकि युवाओं को भी यह ध्यान रहे कि वह किस पद के लिए तैयारी कर रहे है.

15 अप्रैल तक की जाएंगी 17 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया

HSSC  के पास वर्तमान में लगभग 17 हज़ार पदों की भर्ती प्रक्रिया है. जिनके लिए परीक्षा हो चुकी है. अब आयोग द्वारा 15 अप्रैल तक इन पदों का अंतिम परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. इन पदों में स्टाफ नर्स, एएलएम, लैब टेक्नीशियन, कॉन्स्टेबल जैसे पद शामिल है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी और ग्रुप सी के लिए सीईटी की तारीख भी तय कर दी थी. इसमें कहा गया है कि ग्रुप डी का टेस्ट 4 से 6 जून और ग्रुप सी के लिए टेस्ट 10 से 12 जून को आयोजित किया जाएगा. लेकिन अभी आयोग द्वारा अपनी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है उसमें यह तारीख टकरा रही है. इसीलिए आयोग ग्रुप डी का टेस्ट 17 से 19 जून तक आयोजित कर सकता है. हालांकि अभी परीक्षा की तारीख पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में उम्मीदवार अपनी परीक्षाओं की तैयारी सुचारू रूप से करते रहे. जून में सीईटी होने की पूरी संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!