चंडीगढ़ जोन के 15 पासपोर्ट केंद्रों पर सत्यापन के लिए मिल रही लंबी वेटिंग, लोग परेशान

चंडीगढ़ | कोरोना काल के बाद पासपोर्ट बनाने वालों की तादाद लगातार काफी बड़ी है. कोरोना काल के बाद अब जब पासपोर्ट बनाने का कार्य आरंभ हुआ है तो लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं. वेटिंग बढ़ने के कारण लोगों की चिंताएं भी बढ़ने लगी है. पासपोर्ट धारकों की संख्या बढ़ने से आवेदकों की परेशानी बढ़ गई है. चंडीगढ़ जोन के 15 पासपोर्ट केंद्रों पर सत्यापन के लिए 2 जनवरी तक इंतजार करना होगा. वहीं, तत्काल में पासपोर्ट बनवाने के लिए 2 दिसंबर तक की तारीख दी जा रही है.

passport

आधिकारिक पासपोर्ट वेबसाइट के अनुसार, चंडीगढ़ क्षेत्र में प्रतिदिन 3,355 पासपोर्ट सामान्य और 345 तत्काल पासपोर्ट सत्यापित किए जाते हैं. आवेदक का फोटो पासपोर्ट केंद्र पर लिया जाता है. इसके बाद पासपोर्ट संबंधित एसपी से चरित्र सत्यापन के बाद स्पीड पोस्ट से घर आता है.

कोरोना काल में पासपोर्ट सेवाएं थी बंद

बता दें कि कोरोना के बाद अब पासपोर्ट बनाने का काम शुरू हो गया है तो अचानक से पासपोर्ट केंद्रों पर वेटिंग बढ़ने लगी है. आवेदन करने पहुंची राजली निवासी नेहा ने बताया कि पासपोर्ट के लिए स्लॉट बुक नहीं हो रहे हैं. मुझे 25 दिनों के बाद पासपोर्ट चाहिए. मैं जीआरए परीक्षा के बाद यूएसए जाना चाहता हूं. किसी भी तरह से कोई समाधान नहीं है. जिस कारण काफी दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने दिया ये जवाब

सिबास कविराज (क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, चंडीगढ़) ने बताया कि कोरोना के बाद वेटिंग काफी बढ़ गई है. पहले अन्य देशों में 2 बार प्रवेश की प्रक्रिया होती थी अब यह 3 गुना हो गई है तो अचानक दबाव आ गया है. वर्तमान में सामान्य पासपोर्ट की प्रतीक्षा अवधि 2 महीने से अधिक है और तत्काल के लिए यह एक महीने से अधिक है. इसके लिए पासपोर्ट बनाने की क्षमता को बढ़ाकर 4 हजार कर दिया गया है. जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!