हरियाणा के कई विभागों में कर्मचारियों को छह माह से वेतन नहीं, सीएम को लिखा पत्र

चडीगढ़ । हरियाणा सरकार के बहुत से विभागों ने 6 माह से अधिक का वेतन न मिलने का दावा किया है. कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर कर्मचारियों का बकाया वेतन जारी करने की मांग की है.

PAISE RUPAY

इन विभागों के कर्मचारियों को नहीं मिला है अभी तक वेतन 

उन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिलने की वजह से सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के अध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में बताया कि टूरिज्म निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन स्वास्थ्य और मेवात के मॉडल स्कूलों समेत कई विभाग ऐसे हैं जहां कर्मचारियों को दो से 6 माह का वेतन अभी तक नहीं मिला. टूरिज्म निगम के पर्यटन स्थलों पर कोरोनावायरस कहे जाने वाले मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ को भी अभी तक वेतन नहीं मिला है.

35 करोड़ बिलों का भुगतान अभी तक नहीं किया है सरकार ने 

बता दे कि इनके खाने, पीने रहने इत्यादि के करीब 35 करोड़ के बिलों का भुगतान सरकार द्वारा नहीं किया गया है. बकाया वेतन न मिलने का एक बड़ा कारण यह भी है. निगम के मुख्यालय में बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपना वेतन अपडेट कर लिया है .सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत करीब 5000 पंचायती पंप ऑपरेटर को अप्रैल 2020 यानी 10 महीने से बढ़ा हुआ ₹10447 का वेतन अभी तक नहीं मिला है. इसी तरह ही महिला एवं बाल विकास में आईसीडीएस सुपरवाइजर को सहित अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों को 4 महीने से वेतन नहीं मिला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!