हरियाणा के पलवल से सोनीपत तक बिछेगी नई रेलवे लाइन, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार प्रदेश भर में सड़क कनेक्टिविटी के साथ रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में तेजी से अपने कदम आगे बढ़ा रही है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण के संबंध में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पलवल से सोनीपत तक बिछने वाली नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जा सकें.

rail line

संजीव कौशल ने बताया कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पलवल से सोनीपत वाया सोहना, मानेसर और खरखौदा से जोड़ने वाला रेल नेटवर्क यात्री और माल यातायात के लिए ब्रॉड गेज डबल रेलवे लाइन होगी. यह डेडिकेटड फ्रंट कॉरिडोर (डीएफसी) और भारतीय रेलवे के पांच खंडों को बिना किसी रुकावट के कनेक्टिविटी प्रदान करने का काम करेगा. इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

मुख्य सचिव ने बताया कि पलवल से सोनीपत तक बिछने वाली नई रेल लाइन के तहत सभी पांचों ज़िले (पलवल, नूंह, गुरुग्राम, सोनीपत, झज्जर) के लिए 20 ई-अधिसूचना जारी की गई है और परियोजना के Part-A (B/W धुलावत और बडसा) के लिए 66 प्रतिशत भूमि और Part-B के लिए 10 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण किया गया है.

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के Part-A में 5 नए रेलवे स्टेशनों ( धुलावत, चांडाला डूंगरवास, पचगांव, मानेसर, न्यू पाटली) के साथ 30 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन होगी. पाटली और सुल्तानपुर में रेलवे नेटवर्क के लिए 11.4 किलोमीटर की कनेक्टिविटी लाइन और न्यू तौरु में डीएफसी नेटवर्क के लिए 4.8 किलोमीटर की कनेक्टिविटी लाइन बिछाई जाएगी.

संजीव कौशल ने बताया कि Part-B में 12 नए रेलवे स्टेशनों के साथ 96 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन और तीन इंटरचेंज प्वाइंट (न्यू पृथला, आसौदा, न्यू हरसाना कलां) पर रेलवे नेटवर्क और डीएफसी नेटवर्क के लिए 6.28 किलोमीटर की कनेक्टिविटी लाइन बिछाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!