अब गांव में भी सेक्टर बनाएगी हरियाणा सरकार, इस गांव से होगी शुरुआत

चंडीगढ़ । गांव के लोगों को शहरों की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश की गठबंधन सरकार एक नया कदम उठाने जा रही है. प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पानीपत जिलें के इसराना गांव में ‘जननायक ताऊ देवीलाल मॉडल कॉलोनी’ विकसित करने के लिए जमीन अधिग्रहण पर मोहर लग गई है. इस बारे में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचायत विभाग, हरेडा व पानीपत जिला उपायुक्त के साथ बैठक की अध्यक्षता की.

dushant chautala

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इसराना में मॉडल कॉलोनी के लिए हरेडा जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू करेगा. जमीन रजिस्ट्री के बाद संबंधित विभाग इस कॉलोनी को सरकारी नक्शे के मुताबिक विकसित कर प्लाट आवंटन की प्रक्रिया शुरू करेगा.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव में भी शहरों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध हों, ग्रामीणों का यह सपना प्रदेश सरकार जल्द पूरा करने जा रही है. उन्होंने कहा कि इसराना पहला ऐसा गांव होगा, जहां लगभग 48 एकड़ भूमि पर ग्रामीण सेंटर विकसित किए जाएंगे. इस कालोनी में ग्रामीणों को पार्क, शापिंग काम्प्लेक्स, प्राइमरी स्कूल, कम्यूनिटी सेंटर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मॉडल कॉलोनी में लोगों को उचित दाम पर 200 से 500 गज के प्लाट मिलेंगे. इन प्लाटों में 60% हिस्सेदारी मूल इसराना वासियों की रहेगी और 40% हिस्सेदारी सभी के लिए ओपन होगी. उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इसराना मॉडल कॉलोनी विकसित होने के बाद प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की कालोनियां विकसित करने की संभावनाएं तलाशी जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भी शहरों जैसी सुविधाएं गांव में ही देने के लिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!