हरियाणा सरकार ने की बुजुर्गों की मौज, घर बैठे बनेगी बुढ़ापा पेंशन

चंडीगढ़ | हरियाणा के लिए आज कई बड़े फैसलों का दिन रहा. चंडीगढ़ हरियाणा सचिवालय में हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में हरियाणा सरकार ने कई बड़े फैसलों पर अपनी मुहर लगाई. बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए इन फैसलों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कुल 31 एजेंडों पर चर्चा हुई जिसमें से 18 फैसलों पर सरकार ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.

cm khattar

वृद्धावस्था पेंशन के लिए नहीं करना होगा आवेदन

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हमने ओल्ड एज पेंशन व्यवस्था को बिल्कुल सरल बना दिया है. अब बुजुर्गों को पेंशन बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीएम ने बताया कि हमने पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया है और 60 साल की उम्र पूरी होते ही अपने आप पेंशन बन जाएगी. पेंशन के लिए फॉर्म भरना, दफ्तरों के चक्कर काटना, कई तरह की वेरिफिकेशन करवाना , हमने इन सब झंझटों को खत्म करके वृद्धावस्था पेंशन देने की प्रक्रिया को बेहद सरल बनाने की प्रक्रिया को आज की बैठक में मंजूरी दे दी है.

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में दर्ज आंकड़े के अनुसार 60 साल की उम्र पूरी करते ही वृद्धावस्था पेंशन के लिए एक फॉर्म पर साइन कर जिला स्तर पर सामाजिक कल्याण विभाग में जमा करवाना होगा. उसके बाद बुजुर्ग को किसी तरह की भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए योग्य पात्र जिसकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम होगी वो पेंशन का हकदार होगा. वहीं इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी करने की भी बात कही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!