ओमिक्रॉन वैरिएंट के इन पांच लक्षणों को न करें अनदेखा, दिक्कत होने पर तुरंत करवाएं टेस्ट

चंडीगढ़ । देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना (Corona) खौफ पैदा कर रहा है. भारत में भी कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है और कई राज्यों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं. यदि पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो देशभर में कोरोना के 1,41,000 नए केस सामने आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित केसों के सामने आने पर देश में हड़कंप मच गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें क्योंकि कोरोना संक्रमण की चेन लगातार बढ़ रही है.

corona test 3

वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के सामने आने पर लोगों में और ज्यादा डर का माहौल बना हुआ है. देशभर में नए वैरिएंट के केसों का आंकड़ा 3 हजार को पार कर चुका है. चंडीगढ़ (Chandigarh) में भी ओमिक्रोन के चार केस सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा भी 1,000 को पार कर चुका है.

ऐसे में हम आपके साथ एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं जो आपके बहुत काम आने वाली हैं. ओमिक्रोन वैरिएंट के क्या लक्षण है और इन लक्षणों के सामने आने पर ऐतिहात के तौर पर किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए,इस पर हेल्थ एक्सपर्ट की राय जानना बेहद जरूरी है. हालांकि समय-समय पर हेल्थ एक्सपर्ट कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के लक्षणों को लेकर जानकारी शेयर करते रहते हैं लेकिन यूएस (US) सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एनालिसिस ने इस वैरिएंट के चार सबसे आम लक्षण बताए हैं जिसमें खांसी, कफ, थकान और नाक बहना है.

वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (AIIMS) ने ओमिक्रोन के पांच लक्षणों को सूचीबद्ध करते हुए इन्हें अनदेखा न करने की चेतावनी दी है. इन लक्षणों के दिखने का मतलब है कि आपका संक्रमण गंभीर है.

ओमिक्रॉन के 5 लक्षण

• सांस लेने में दिक्कत

• ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे जाना

• सीने में लगातार दर्द/ दबाव महसूस होना

• मेंटल कन्फ्यूजन या प्रतिक्रिया व्यक्त न कर पाना

• अचानक से त्वचा,होठ या नाखूनों का रंग बदल जाना

डॉक्टर की राय लेकर खुद को क्वारंटाइन करें

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक संक्रमित होने और उसके लक्षण आने के बीच का समय बदल सकता है. अगर लक्षण नजर आ रहे हैं और आपकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो यह नहीं सोचे कि आप स्वस्थ हैं. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गले में खराश, हल्का बुखार,सिर दर्द व बदन दर्द जैसे लक्षण नजर आएं तो कुछ दिन बाद कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं.

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आता है तो 5 दिन बाद लक्षण नजर आने पर तुरंत अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं. लक्षण नजर आने पर डॉक्टर की सलाह लेकर अपने आप को क्वारंटाइन करें ताकि परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमित होने से बचाया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!