चंडीगढ़ में फ्लैट व दुकान खरीदने का मौका, सीएचबी ने जारी किया ई-टेंडर,जानिए रेट और पूरी प्रक्रिया

चंडीगढ़ | एक तरफ कोविड-19 की वजह से अधिकतर क्षेत्र मंदी की मार झेल रहे हैं, रियल एस्टेट सेक्टर के काम पर भी ग्रहण सा लगा हुआ है. वहीं दूसरी और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड इस आपदा को भुनाने में लगा हुआ है. बोर्ड लगातार आपदा को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. अब हाउसिंग बोर्ड ने फ्लैट व दुकानों को बेचने के लिए पांचवीं बार ई-टेंडर जारी किया है. इस बार ई-टेंडर 38 रेजिडेंशियल लीज होल्ड और 151 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए निकाला गया है.

house home

14 जुलाई से 2 अगस्त तक अपनी पसंद के मकान व दुकान के लिए बिड दी जा सकती है. सभी प्रोपर्टी का रिजर्व प्राइस बोर्ड ने तय कर दिया है जिसके अनुसार रिजर्व प्राइस से जिसकी बिड सबसे ज्यादा होंगी, प्रोपर्टी का मालिक वो होगा. इस बार ई-टेंडर में वह व्यक्ति भी बिड लगा सकते हैं, जिनके नाम पहले से ही कोई दुकान या मकान हैं. फिर चाहे कोई एनआरआई ही क्यों ना हो. बिड देने वाले की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.

पहले एक करोड़ में बिका था थ्री बीएचके

पहली ऑक्शन में सेक्टर-63 का थ्री बीएचके 1.5 करोड़ में बिका था.इसी तरह से इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन केटेगरी का फ्लैट 22 लाख रुपए में बिका था. थ्री बीएचके रिजर्व प्राइस से 18 लाख रुपए तक अधिक और दुसरे फ्लैट रिजर्व प्राइस से कुछ ज्यादा प्राइस में बिके थे.

2 लाख रुपए अर्नेस्ट मनी डिपोजिट

बिडर को बिड करने से पहले ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के साथ दो लाख रुपए अर्नेस्ट मनी डिपोजिट यानि बयाना जमा करवाना होगा. प्रोपर्टी में बिड करने के बाद अगर बिड कन्फर्म होती है तो 5 दिन के भीतर 25 % रकम जमा करानी होगी. ऐसा नहीं करने पर बयाना जब्त हो जाएगा.

इन जगहों पर प्रोपर्टी

यह सभी प्रोपर्टी शहर के अलग-अलग हिस्सों में है. इनमें सेक्टर 38,39,40,41 ,मनीमाजरा ,मौलीजागरा जैसी जगह शामिल हैं. मनीमाजरा क्षेत्र में सबसे ज्यादा कमर्शियल प्रॉपर्टी शामिल हैं. साथ ही कई प्रोपर्टी ऐसी स्थिति में है जिनमें सुधार की आवश्यकता है. बोर्ड सीईओ यशपाल गर्ग ने इनकी मेनटेनेंस के आदेश दिए हैं. इन्हें रिपेयर मेनटेनेंस के बाद ही बेचा जाएगा.

प्रापर्टी देखने के बाद लगाएं बिड

जो भी प्रोपर्टी खरीदने के इच्छुक हैं ,वह पहले इसकी अच्छे से इंस्पेक्शन कर सकते हैं. इसको दिखाने के लिए सप्ताह में हर शनिवार बोर्ड की टीम अलग-अलग क्षेत्र में मौजूद रहेंगी. जिस एरिया में प्रोपर्टी हैं , वहां कार्यालय बनाया गया है. उस ऑफिस में पहुंचकर प्रोपर्टी देख सकते हैं.

रेजिडेंशियल लीज होल्ड प्रापर्टी रिजर्व प्राइज

एरिया कवर्ड एरिया स्क्वायर फीट रिजर्व प्राइज

सेक्टर-38 वेस्ट 1060 75 लाख

सेक्टर-39 1732 1.5 करोड़ (हाई इनकम ग्रुप)

सेक्टर-40ए 276 20 लाख (ईडब्ल्यूएस)

सेक्टर-41डी 425 25 लाख (एलआइजी)

सेक्टर-45 767 46 लाख (एमआइजी)

कॉमर्शियल लीज होल्ड प्रापर्टी रिजर्व प्राइज

एरिया कवर्ड एरिया स्क्वायर फीट रिजर्व प्राइज

मनीमाजरा शॉप 142.31 35 लाख

मनीमाजरा बूथ 204 51 लाख

मनीमाजरा कॉर्नर बूथ 353 97 लाख

सेक्टर-38 बूथ 207 52 लाख

सेक्टर-51 कॉर्नर बूथ 222 61 लाख

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!