अब चंडीगढ़ में बढ़ेंगे पार्किंग के रेट, वाहन चालकों को अब 14 की जगह देने होंगे 20 रुपए

चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ में नगर निगम एक बार फिर पार्किंग के रेट बढाने की तैयार में लगा हुआ है. इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, बैठक कर नगर निगम इसकी जल्द घोषणा भी कर सकता है. इसके लिए निगम की ओर से एक एजेंडा तैयार किया गया है. नगर निगम की ओर से यह एजेंडा अगली मासिक बैठक में पेश किया जाएगा. जिसमें यह फैसला लिया जा सकता है.

Parking

बता दें मासिक बैठक के 25 जुलाई को आयोजित होने की बात कही जा रही है. अगर निगम की ओर से एजेंडा बहुमत से पास हो गया तो शहर की सभी पार्किंगों में दरें बढ़ जाएंगी.

दो जोन में बांटी गई है पार्किंग

निगम की ओर से शहर की पार्किंग को 2 भागों में बांटा गया है. जिनमें जोन एक और जोन दो शामिल हैं. जोन एक में दक्षिणी और पूर्वी सेक्टर के पार्किंग स्थल शामिल हैं और जोन दो में उत्तरी क्षेत्र शामिल है. नगर निगम मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि हम चंडीगढ़ में स्मार्ट पार्किंग शुरू करेंगे. पार्किंग रेट बढ़ाने का सवाल सदन की मासिक बैठक में ही तय किया जाएगा.

निगम की ओर से कार पार्किंग के रेट तय किए 20 रूपए

निगम की ओर से लाए जा रहे नए प्रस्ताव के मुताबिक, 4 पहिया वाहनों के लिए पहले 6 घंटे के लिए 20 रुपये जबकि अगले 5 घंटे के लिए अतिरिक्त 40 रुपये तय किए गए हैं. दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये और अगले 5 घंटों के लिए 20 रुपये है. फिलहाल, नगर निगम चार पहिया वाहनों से 14 रुपये और दोपहिया वाहनों से 7 रुपये शुल्क ले रहा है.

शहर में लागू की जाएगी स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था

चंडीगढ़ में पार्किंग का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया था, लेकिन इसके बंद होने के बाद पिछले 5 महीने से सभी पार्किंग नगर निगम चला रहा है. नगर निगम का दावा है कि स्मार्ट पार्किंग सिस्टम से लागत बढ़ जाएगी. इसी वजह से रेट बढ़ाए जा रहे हैं. स्मार्ट पार्किंग के तहत, फास्ट टैग कार्ड से भी भुगतान किया जा सकेगा. पार्किंग में खाली जगह का पता बाहर डिस्प्ले बोर्ड पर चल जाएगा.

नए रेट जारी करने से हो सकता है हंगामा

शहर में पार्किंग के नए रेट जारी करने से एक बार वहां हंगामा हो सकता है क्योंकि नए रेट जारी करने से शहर के लोगों की जेब पर सीधा इसका असर पड़ेगा, जिससे लोग पार्षदों का साथ सड़क पर उतर सकते हैं. फिलहाल, यह मुद्दा शहर में काफी गर्मा रहा है लेकिन 25 तारीख की बैठक के बाद फैसला होगा कि कितना रेट बढ़ाया जाता है और कितना नहीं. कयास लगाए जा रहे हैं कुछ रेट जरूर बढ़ाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!