हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े, यहां पेट्रोल हुआ 100 के पार

चंडीगढ़ | पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लोगों की जेब ढीली कर दी है.कहीं-कहीं पेट्रोल 100 पार हो चुका है. ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के दाम फिर से बढेंगे, जिस कारण किसानों ने पहले से ही तेलों का स्टाक रखना शुरू कर दिया है क्योंकि आने वाले समय में गेहूं की कटाई होगी और इस दौरान रात दिन कटाई की मशीनें चलाई जाती हैं और इनमें तेल की भी खपत बहुत अधिक होती है.

Petrol Diesel Price 1

इतना हुआ दामों में इजाफा

इसी बीच हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को तीसरे दिन भी इजाफा हुआ. इससे पेट्रोल कीमत ने शतक पार कर दिया है.सिरसा के डबवाली में पेट्रोल के दाम में 72 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर हो गई है.इसके साथ ही डीजल के भाव में 62 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. डीजल की कीमत 91.86 पैसे प्रति लीटर हो गई है.जबकि डबवाली में शुक्रवार को पेट्रोल 99.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.24 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बुधवार को पेट्रोल का भाव 99.18 रुपये और डीजल का 90.34 रुपये था.

अभी और होगी बढ़ोतरी

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है. इससे पहले 9 जुलाई, 2021 को पेट्रोल का भाव रुपये को पार कर गया था. उस वक्त डबवाली में पेट्रोल 100.06 रुपये और डीजल डबवाली में 91.84 रुपये पर पहुंच गया था. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण कीमतों में वृद्धि की आशंका के कारण किसानों ने विशेष रूप से डीजल तेल का स्टॉक कर लिया. फिलहाल किसान हार्वेस्टर की सीजनिंग के लिए रोजाना हजारों लीटर डीजल इकट्ठा कर रहे हैं.

किसानों को है यह डर

पिछले तीन हफ्ते पहले डीजल का स्टॉक करने के लिए और प्रयास किए गए थे, क्योंकि अप्रैल गेहूं का मौसम है. मौसम के दौरान किसान दिन-रात खेतों में टहलता है. इसके बाद की जंग को लेकर किसान संशय में हैं कि कहीं अचानक से दाम बढ़ जाएं या तेल का स्टॉक कम न हो जाए.

इस दौरान कंबाइन, थ्रेशर, ट्रैक्टर और रीपर दिन-रात काम करते हैं. इस मशीनरी को अधिक से अधिक तेल की आवश्यकता होती है.इस बार तमाम तरह के कयासों के बीच किसान झूल रहे हैं. किसानों के बीच तेल की कीमत दस से पंद्रह रुपये तक बढ़ाने की चर्चा चल रही है,जबकि सीजन में डीजल की खपत अधिक होती है. किसानों ने चार से आठ ड्रम में डीजल रखा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!