किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार जल्द जारी करेगी प्रधानमंत्री किसान योजना की 11वीं किस्त

नई दिल्ली । केंद्रीय सरकार जल्द ही किसानों को बड़ी खुशखबरी देने वाली है. बता दे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा जारी की जाएगी. जल्द ही किसानों के खातों में पैसे आने वाले हैं. इस योजना के तहत किसानों के खातों में हर साल तीन किस्तों में पैसे भेजे जाते हैं. इस प्रकार किसानों को 6000 रूपये दिए जाते हैं जिससे कि किसानों की आर्थिक मदद हो सके.

KISAN 2

जल्द केंद्र सरकार देगी किसानों को बड़ी खुशखबरी

यदि आपने अभी तक इस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो तुरंत करवा ले. बता दे कि मोदी सरकार द्वारा अब तक इस योजना की 10 किस्ते ट्रांसफर की जा चुकी है. अब जल्द ही किसानों को 11वीं किस्त भी मिलने वाली है, जिसका किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आखरी बार दसवीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खातों में ट्रांसफर किया गया था. बता दें कि देश के करोड़ों किसानों के खातों में 2000 रूपये की किस्त ट्रांसफर की गई थी. इस योजना को 24 फरवरी 2019 को लॉन्च किया गया था.

इस योजना को शुरू हुए 3 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, करोड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा रहे है. इस योजना के तहत हर 4 महीने पर किसानों को दो -दो हजार रूपये दिए जाते हैं. इस प्रकार तीन किस्तों में कुल मिलाकर उन्हें 6000 रूपये दिए जाते हैं. इस योजना में मिलने वाला पैसा आपको ई- केवाईसी करवाने के बाद ही मिलता है. इसके लिए आपको पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अपनी जानकारी भरनी होगी. इस योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच ट्रांसफर की जाती है और दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच ट्रांसफर होती है,  वहीं तीसरी किस्त को 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर किया जाता है.

इस प्रकार करवाए ई- केवाईसी

  1. इसके लिए पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  2. इसके बाद होम पेज पर राइट साइड किसान कॉर्नर नाम के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब आपको पहले विकल्प ई-केवाईसी पर क्लिक करना है.
  4. इसमें अपना आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरे और सर्च पर क्लिक करें.
  5. अब आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर यहां दर्ज करें.
  6. आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा,  उसे दर्ज करें.
  7. इसके बाद आपका आधार कार्ड लिंक हो जाएगा और ई -केवाईसी की यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!