हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, टंकी फुल करवाने से पहले जान लें नया रेट

चंडीगढ़ | तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है. हरियाणा में आज आमजन को पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है. आज जारी नई कीमतों के अनुसार हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 97.45 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 90.29 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

PETROL

वहीं हरियाणा के जिलों की बात करें तो यहां सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल सिरसा जिलें में बिक रहा है. यहां पर एक लीटर पेट्रोल के लिए 98.84 रुपए तो वहीं डीजल के लिए 91.64 रुपए चुकाने पड़ रहें हैं. वहीं राजधानी चंडीगढ़ की बात करें तो यहां पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 96.20 रुपए तो वहीं डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

बता दें कि बीते शनिवार को केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का बड़ा फैसला लिया था. केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा की थी. बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर ही तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल-डीजल का भाव जारी करती है. जब इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल की कीमत बढ़ जाती है तो भारत में भी ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!