IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस, डेविड मिलर ने जड़ी छक्कों की हैट्रिक

IPL 2022 | इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस ने अपने शानदार खेल का नमूना पेश करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच आशीष नेहरा की अगुवाई में इस टीम ने खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है. सभी खिलाड़ियों का संयुक्त प्रदर्शन टीम को फाइनल की दहलीज पर लेकर गया है.

IPL 2021 NEWS HINDI

स्टार खिलाड़ियों से भरी यह टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही है और हर मैच में टीम को एक नया हीरो मिला है जिसने टीम को जिताकर ही दम लिया. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, राशिद खान तो वहीं बैटिंग में शुभमन गिल, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया सभी ने अपनी छाप छोड़ी है. डेविड मिलर का अनुभव और खुद कप्तान हार्दिक पांड्या का उपरी क्रम में बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ है.

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने 14 लीग मैच खेलते हुए 10 मैचों में जीत के साथ 20 अंक हासिल कर सबसे पहले प्लेआफ में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी. लीग स्टेज के मैचों में भले ही टीम को चार मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा हो लेकिन इसके अलावा टीम ने लाजवाब खेल का प्रदर्शन किया और जीतने वाली टीम बनकर उभरी. हार्दिक पांड्या ने उपरी क्रम में बल्लेबाजी और फिनिशर के तौर पर डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की पारियों ने दर्शकों को रोमांचित करने में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ी है.

फाइनल में दमदार एंट्री

आईपीएल 2022 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की 89 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में गुजरात की टीम ने राजस्थान को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. गुजरात की जीत में डेविड मिलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का बड़ा योगदान रहा और उन्हें प्लेयर आफ द मैच भी चुना गया.

डेविड मिलर का हैट्रिक छक्का

आखिरी ओवर में टीम को यहां 16 रन की जरूरत थी लेकिन तीन गेंद में ही डेविड मिलर ने खेल खत्म कर दिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से आखिरी ओवर करने आए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर डेविड मिलर ने शानदार तरीके से गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचा दिया. इस मैच में डेविड मिलर ने 38 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 27 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!