हरियाणा: 2017 बैच के 9210 जेबीटी के रिलिविंग और ज्वाइनिंग का आदेश जारी, कई दिनों से था इंतजार

चंडीगढ़ | हरियाणा में 2017 बैच के 9210 जेबीटी के रिलिविंग और ज्वाइनिंग का आदेश जारी हो चुके है. इन आदेशों के लिए जेबीटी अध्यापक कई दिनों से इंतजार कर रहे थे. इसे लेकर कुछ जेबीटी पंचकूला सेक्टर- 5 में धरने पर भी बैठे हुए थे. खबरें भी आ रही थी कि हरियाणा सरकार वीरवार को 2017 बैच के जेबीटी के रिलिविंग और ज्वाइनिंग आदेश जारी कर सकती है.

Teacher

22 मार्च को दी गई थी छूट

अब सरकार की तरफ से यह आर्डर जारी किए जा चुके हैं. विभाग ने आदेशों में बताया है कि 2017 बैच के अध्यापकों को निदेशालय के आदेश 18 अक्टूबर 2023, 23 अक्टूबर 2023 और 15 मार्च 2024 के तहत स्थाई जिला आवंटित करने के बाद 16 मार्च 2024 को स्कूल अलॉट किए गए थे. निर्वाचन आयोग द्वारा इन अध्यापकों को कार्यभार मुक्त व कार्यभार ग्रहण करवाने के लिए आचार संहिता के बीच में 22 मार्च को छूट दी गई थी.

आगामी आदेशों तक करना होगा इंतजार

अब विभाग ने सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लिखा है कि भारत चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए निदेर्शों की दृढ़ता से पालना करते हुए अपने- अपने जिले से संबंधित पीआरटी अध्यापकों को तुरंत प्रभाव से कार्यभार मुक्त व कार्यग्रहण करवाना सुनिश्चित करें. सभी को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी अध्यापक के मामले में कोर्ट द्वारा स्टे के आदेश दिए गए हैं या स्टे दिया गया है, उन अध्यापकों को निदेशालय के आगामी आदेशों तक रिलीव व ज्वाइन करवाया जाए. ऐसे में इंतजार कर रहे जेबीटी टीचर्स को हरियाणा सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!