हरियाणा में PPP के बदले नियम, अब न किसी सदस्य का नाम जुड़ेगा और न ही अलग हो सकेगा

चंडीगढ़ | हरियाणा में अब कोई भी व्यक्ति पुरानी फैमिली आईडी (PPP) से अलग नहीं हो सकेगा और न ही परिवार में कोई नया सदस्य जुड़ पाएगा. नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) ने अब अगले आदेश तक नई फैमिली आईडी बनाने पर पाबंदी लगा दी है. नागरिक संसाधन सूचना विभाग में केवल परिवार आईडी की इनकम, जाति और बैंक खातों के सत्यापन का कार्य ही किया जाएगा.

FAMILY ID

पेंडिंग में डाले गए नए आवेदन

हरियाणा के भिवानी जिले में 3 लाख 17 हजार परिवारों की फैमिली आईडी (PPP) बनाई जा चुकी है. नागरिक संसाधन सूचना विभाग के पास प्रतिदिन नई फैमिली की ID बनाने के अनुरोध पहुंच रहे हैं. लेकिन, अब विभाग की ओर से उन पर ध्यान नहीं दिया जाएगा. एक महीने के दौरान 1500 से अधिक नई फैमिली ID बनाने के आवेदन प्राप्त हुए हैं जो फिलहाल निदेशालय के आदेशों के कारण पेंडिंग में डाल दिए हैं.

फैमिली ID सदस्यों के साथ अब कोई अदलाबदली नहीं हो पाएगी. वह पारिवारिक आईडी जिससे सदस्य पहले से जुड़े हुए हैं, उनकी इनकम और उनके बैंक अकॉउंट्स को उसी से जोड़ दिया जाएगा क्योंकि मुख्यालय से सॉफ्टवेयर अपडेट होने के साथ- साथ फैमिली ID का डाटा भी अपडेट किया जा रहा है. फिलहाल, जिसकी प्रोसेसिंग चल रही है.

कॉलेजों में डॉक्युमेंट्स का सत्यापन कराने पहुंच रहे छात्र

बता दें कि नई फैमिली ID बनवाने के लिए भी लोग सरल केंद्र के चक्कर काट रहे हैं जिन्हें पोर्टल पर सदस्य जोड़ने और पुराने सदस्यों को निकालने का विकल्प नहीं मिल रहा है. फिलहाल, इस विकल्प को सॉफ्टवेयर से ही अलग कर दिया गया है. वहीं, इन दिनों महाविद्यालयों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में डॉक्युमेंट्स का सत्यापन कराने के लिए छात्र नागरिक संसाधन सूचना विभाग में परिवार ID, इनकम और कास्ट का वैरिफिकेशन कराने पहुंच रहे हैं. हर रोज 50 से ज्यादा ऐसे केस मिल रहे हैं.

पोर्टल पर विकल्प हटा

फैमिली आईडी में किसी भी सदस्य में कोई बदलाव नहीं होगा. यानी कि न तो सदस्य हटाया जाएगा और न ही कोई अन्य नया सदस्य उस ID में जोड़ा जाएगा. यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी. चूंकि, ये सभी कार्य पोर्टल पर ऑनलाइन ही होते हैं इसलिए इसका विकल्प पोर्टल से ही बंद कर दिया जाता है. इनकम, कास्ट और बैंक अकाउंट के वैरिफिकेशन का काम चल रहा है. रोजाना इनसे जुड़े मामले हमारे सामने आ रहे हैं जिनका निदान किया जा रहा है- खुशवंत सिंह, जिला प्रबंधक, नागरिक संसाधन सूचना विभाग, भिवानी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!