हरियाणा को मिलेगी 6 नए बस स्टैंड की सौगात, खरीदी जाएंगी 1 हजार नई बसें

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदेश की जनता को 6 नए बस स्टैंड की सौगात देने जा रहे है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी, कनीना, होडल, गुहला चीका, पीपली व बरवाला में आधुनिक सुविधाओं से लैस नए बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा. परिवहन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के पश्चात यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बैठक में आनलाइन ट्रांसफर पालिसी व विभागीय किलोमीटर स्कीम के तहत बस आपरेटरों की विभिन्न मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए.

fotojet 7

मूलचंद शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द नए बनाए जाने वाले बस स्टैंडों की आधारशिला रखी जाएगी ताकि यात्रियों को जल्द-ही आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि हिसार ज़िले के बरवाला व महेन्द्रगढ़ के कनीना में पुराने बस स्टैंड का मलबा हटाने के लिए टैंडर प्रकिया पूरी कर ली गई है. वहीं, रेवाड़ी बस स्टैंड के निर्माण की ड्राइंग तैयार हो चुकी है. परिवहन मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम के खेड़की दौला में बन रहे नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है और बहुत जल्द इसे आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा.

1 हजार बस खरीदने की तैयारी

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 1 हजार नई बसों को खरीदने के लिए टैंडर आमंत्रित किए गए हैं, जिन्हें जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. परिवहन विभाग के बेड़े में नई बसें शामिल होने से यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होगा. उन्होंने बताया कि आगामी दो महीनों में परिवहन विभाग को 50-50 इलेक्ट्रिक बसें भी मिलने जा रही है.

ई-टिकटिंग की तैयारी

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश में 60 रूटों पर ई- टिकटिंग का कार्य ट्रायल आधार पर शुरू किया गया है. जल्द-ही अन्य रूटों पर भी ई टिकटिंग प्रणाली लागू की जाएगी.

जल्द शुरू होगी आनलाइन ट्रांसफर प्रकिया

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों के लिए आनलाइन ट्रांसफर प्रकिया जल्द शुरू होगी जो आगामी अक्टूबर तक चलेगी. इस प्रक्रिया के तहत लगभग 15 हजार कर्मचारियों व अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाएंगे. इस पालिसी के तहत वो कर्मी होंगे जो पिछले तीन साल से एक ही जगह पर ड्यूटी कर रहे हैं. इस आनलाइन पालिसी में इंस्पेक्टर,चालक, परिचालक , स्टोर कीपर आदि पदों को शामिल किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!