चौके- छक्कों की बरसात करेंगे हरियाणा और पंजाब के विधायक, शाम 5 बजे चंडीगढ़ में होगा T20 मैच

चंडीगढ़ | देश में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जादू क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. दनादन चौकों- छक्कों की बरसात कर रहे खिलाड़ी लोगों को प्रसन्न करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसी ही बरसात आज हरियाणा और पंजाब के विधायक भी करने जा रहे हैं जिनके बीच चंडीगढ़ में एक T20 मैच खेला जाएगा. दोनों राज्यों से विधायक आज के इस मैच में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाएंगे.

Cricket Match

शाम 5 बजे से शुरू होगा मुकाबला

हरियाणा और पंजाब के विधायकों के बीच 15 अप्रैल यानि आज होने वाला यह T20 मैच चंडीगढ़ के सेक्टर- 16 के स्टेडियम में खेला जाएगा. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय इस मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे जबकि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे. ऐसे में लोगों को दोनों राज्यों के विधायकों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.

‘बल्ला घुमाओ- नशा भगाओ’ मुहिम के तहत होगा मैच

दोनों राज्यों के विधायक ‘बल्ला घुमाओ- नशा भगाओ’ मुहिम के तहत, होने वाले इस क्रिकेट मैच में शिरकत करेंगे. बता दें कि पंजाब में नशे का प्रचलन इतना अधिक बढ़ रहा है कि युवा पीढ़ी लगातार इसका शिकार हो रही है. पंजाब के साथ लगते हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस T20 मैच का आयोजन किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!