पढ़ाई के साथ बच्चों का स्वास्थ्य भी जांचेगी हरियाणा सरकार, नए साल से NHM शुरू करेगा खास अभियान

चंडीगढ़ | सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा की मनोहर सरकार ने अब उनकी पढ़ाई के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जाहिर करना शुरू कर दिया है. इसी के चलते शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के माध्यम से स्कूलों में ‘सेहत कार्यक्रम’ शुरू किया जाएगा, जिसमें हर महीने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच होगी.

School Student

हर महीने होने वाली जांच से न केवल बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा बल्कि किसी भी बीमारी को गंभीर होने से रोकने के लिए काफी हद तक सफलता मिलेगी. नए साल यानि जनवरी 2023 से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इसका आगाज होने की उम्मीद जताई जा रही है. समग्र शिक्षा की ओर से जिलें के 495 एलिमेंटरी और 150 सैकेंडरी स्कूलों को 2,100 रुपए प्रति स्कूल के हिसाब से बजट जारी कर दिया गया है.

NHM के सहयोग से होगी जांच

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के सहयोग से स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच होगी. स्कूलों में जाने वाली NHM की मोबाइल वैन बच्चों का वजन, लंबाई, आंखों, खून आदि की जांच करेगी. जांच का रिकॉर्ड स्कूलों के साथ- साथ NHM टीम के पास भी रहेगा. यदि किसी स्कूली बच्चे में किसी गंभीर बीमारी के लक्षण नजर आते हैं और टीम द्वारा उस बच्चे को फॉलोअप किया जाएगा.

हैल्थ एंबेसडरों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक स्कूल में दो- दो शिक्षकों को हेल्थ एंबेसेडर बनाया हुआ है. स्कूलों में जाने वाली NHM की मोबाइल वैन बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ- साथ हेल्थ एंबेसेडरों को प्रशिक्षण भी देगी ताकि वह समय- समय पर बच्चों के स्वास्थ्य की दैनिक जांच कर सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!