हरियाणा के युवाओं को फिर से मिली निराशा, आज भी नहीं हो पाया कोई निर्णय; फिर से मिली अगली तारीख

चंडीगढ़ | हरियाणा में आज हाईकोर्ट में सोशियो इकोनामिक के नंबरों को लेकर सुनवाई होनी थी. दरअसल, ग्रुप C और D की भर्तियों में उम्मीदवारों को सामाजिक आर्थिक मानदंड के लिए 5 अंक दिए जाते हैं. इन 5 अंक देने पर केस किया गया था, जिसको लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई थी. इसके साथ- साथ कुछ अन्य मामले भी शामिल थे.

Exam Jobs

आज कोर्ट में होनी थी सुनवाई

सोशियो इकोनामिक के नंबरों के साथ- साथ ग्रुप नंबर 56 और 57 पोस्ट के अनुसार 4 गुना से ज्यादा उम्मीदवार बुलाने तथा ग्रुप नंबर 56 के पेपर में 41 सवाल रिपीट होने के मामले भी शामिल थे. आज भी युवाओं को निराशा ही हाथ लगी. इसके लिए पहले 6 मार्च को सुनवाई हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने अगली तारीख 19 मार्च निर्धारित की थी. आज सभी उम्मीदवारों को लग रहा था कि कोई- ना- कोई अंतिम निर्णय जरूर लिया जाएगा.

फिर से मिली अगली तारीख

आज भी कोई फाइनल फैसला नहीं हो पाया तथा अगली तारीख मिल गई है. सभी युवाओं की नजरे आज की सुनवाई पर टिकी हुई थी, मगर आज भी कोई सुनवाई नहीं हुई. AG साहब कोर्ट में आये और नेक्स्ट डेट मांग ली. ऐसे में अब कोर्ट की तरफ से अगली तारीख 21 मार्च दी गई है. सोशियो इकोनामिक के अंकों को लेकर सुनवाई के लिए 21 मार्च अगली तारीख दी गई है, जबकि बाकी सभी मामलों के लिए नेक्स्ट तारीख 2 अप्रैल निर्धारित की गई है. यानी कि अब सोशियो इकोनामिक के 5 नंबरों पर अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!