हरियाणा के युवाओं के पास सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर, आवेदन को मात्र 10 दिन बचे

चंडीगढ़ | हरियाणा के युवाओं के पास सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, भारतीय सेना में अग्निवीर, सिपाही फार्मा, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट और आरटी जेसीओ की भर्ती के लिए 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिला रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी से शुरू हो गए थे, जिसमें आवेदन करने के लिए लड़के और लड़कियों की उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल होनी चाहिए. अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं.

Indian Army

22 अप्रैल से होगा ऑनलाइन प्रवेश 

रोहतक सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने युवाओं से भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया है. अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में 22 अप्रैल से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण में ऑनलाइन परीक्षा में योग्यता के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को भर्ती रैली में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा.

कटारिया ने कहा कि देश की सेवा और सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक युवा महिलाओं और पुरुषों को भारतीय सेना में शामिल होना चाहिए और खुद को और देश को मजबूत और समृद्ध बनाना चाहिए. कि भारतीय सेना युवा महिलाओं और पुरुषों को देश की सेवा करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है. जिसमें अनुशासन, साहसिक कार्य, खेल, सम्मान, आर्थिक सहायता और नेतृत्व में सुधार के बेहतरीन अवसर दिये जा रहे हैं.

ऐसे करें आनलाइन आवेदन

भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने कहा कि योग्य उम्मीदवार निर्धारित अवधि तक भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सेना की वेबसाइट देखी जा सकती है. स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय से व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!