हरियाणा: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, सभी जिलों में बरत रहे एहतियात

चंडीगढ़ | जब से कोरोना के नए वेरिएंट की खबर आई है. उसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. हरियाणा में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. आपको बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है. हालांकि अभी तक प्रदेश में नए वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है. किंतु प्रदेश सरकार ने एहतियात बरतते हुए टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने के निर्देश दिए हैं. हरियाणा में अभी तक 90 फीसद लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लग चुका है. वही 48 फीसद लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है.

CORONA

जानिए सीरो सर्वे में क्या पता चला

सितंबर महीने में कराए गए सीरो सर्वे में यह पता चला है कि हरियाणा में 76.3 फीसद लोगों के शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबाडी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) मिली है. राज्य में टीकाकरण की बढ़ती रफ्तार के कारण कोरोना संक्रमण में कमी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अभी तक 2 करोड़ 84 लाख वैक्सीन की डोज लगी है. जिनमें से एक करोड़ 85 लाख पहली डोज और 98 लाख 85 हजार दूसरी डोज शामिल है.

दूसरी वैक्सीन की डोज लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम हर घर दस्तक दे रही है. जिसके कारण स्वरूप पिछले एक साल में पहली डोज के मुकाबले दूसरी डोज दोगुनी से ज्यादा लगाई जा रही है. आपको यह भी बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा है. वहीं दूसरी डोज की रफ्तार को भी बढ़ाया जा रहा है. यदि इसी रफ्तार से टीकाकरण किया गया तो इस साल के अंत तक तकरीबन 85 फ़ीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी जाएगी.

जानिए हरियाणा में टीकाकरण के बारे में

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि हरियाणा में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी गई है.

दिनांक       पहली डोज    दूसरी डोज    कुल

21 नवंबर    22993       37570      60563

22 नवंबर    37719       94643      132362

23 नवंबर    42513       102646     145159

24 नवंबर    42180        90943      133123

25 नवंबर   44644        106667     151311

26 नवंबर    41117        96297      137414

प्रदेश में जिलों के हिसाब से टीकाकरण को देखे तो अभी तक गुरुग्राम मैं सबसे ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई है. गुरुग्राम में अभी तक 3824696 वैक्सीन की डोज लगा दी गई है. वही दूसरे नंबर पर फरीदाबाद जिला है, जिसमें 2702229 डोज लगा दी गई है. यदि सबसे कम वैक्सीन लगाने वाले जिलों की बात करें तो उसमें नूंह जिला है. इस जिले में अभी तक 659125 डोज ही लगी हैं. अब हरियाणा के सभी राज्यों में टीकाकरण अभियान तेजी से पूरा किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!