हिसार व्यापारी से 11 लाख लूटने के बाद कार के साथ जिन्दा जलाया

हिसार | हिसार जिले के हांसी से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. हांसी में लुटेरों ने आतंक मचाया हुआ है. मंगलवार को देर रात के समय भाटला-डाटा मार्ग से गुजर रहे 35 वर्ष के राममेहेर पर लुटेरों ने हमला कर दिया और उनसे 11 लाख रु लूट लिए. इतना ही नही, बेरहम लुटेरों ने राममेहर (व्यापारी) को कार में ही बन्द कर कार को आग लगा दी.

सभी लुटेरे घटना स्थल से भाग गए. आग में जलने से व्यापारी की मौत हो गई. घटना के दौरान व्यापारी बहुत ज्यादा घबराया हुआ था. कार में बंद होने के बाद उसने सहायता के लिए अपने भांजे को फ़ोन किया था. उनके बीच हुई वार्ता की रिकॉर्डिंग व्हाटसप पर वायरल हो रही है.

Aag Fire

कौन थे ये व्यापारी
हादसे का शिकार हुए व्यक्ति का नाम राममेहर है.
राममेहर डिस्पोजल बर्तनों का थोक व्यापारी था. हिसार के बरवाला में उनका डिस्पोजल का कारखाना है.

आधी रात को ही पहुंची पुलिस
देर रात करीब 12 बजे पुलिस को इस वारदात का पता चला. आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुँची. तब तक कार पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी और उस कार में एक आदमी जला हुआ था. पुलिस ने कार के नम्बर से कार मालिक के परिवार जनों का पता लगाया और उन्हें घटना कि सूचना दी. कुछ समय बाद परिवार के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए.

घबराए व्यापारी ने लगाई मदद की गुहार
लुटेरों को गाड़ी में आग लगाता देख कर व्यापारी बहुत ज्यादा घबरा गया. उसने अपने परिवार वालो को कॉल किया और अपनी जान बचाने के लिए मदद मांगी. कॉल रेकॉर्डिंग में सुना जा सकता है कि व्यापारी ने कहा “जल्दी से यहाँ आ जाओ, मेरी जान खतरे में है.

2 बाइक सवार मेरी जान ले लेंगे. परिवार वालो ने जल्द से जल्द मौके पर पहुंचने का आश्वासन दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. व्हाटसप पर वायरल ऑडियो से पता चलता है कि व्यापारी ने मदद के लिए अपने भांजे को कॉल किया था |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!