Top 10 Indian Movies: साल 2022 में इन फिल्मों का रहा दबदबा, लिस्ट में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मिली जगह

मनोरंजन डेस्क, Top 10 Indian Movies 2022 | इस साल बॉलीवुड की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन काफी मिलाजुला रहा. जहां एक तरफ कुछ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही तो अधिकतर फिल्मों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. भूल भुलैया टू और दृश्यम -2 जैसी फिल्मों को छोड़ दें तो बाकी सभी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. यदि कमाई के मामले में देखा जाए तो इस साल बॉक्स ऑफिस पर RRR, KGF -2 और कांतारा सहित अन्य फिल्मों का कब्जा रहा. आज की इस खबर में हम आपको इस साल की Top फिल्मों के बारे में जानकारी देंगे. जिन्होंने कमाई के मामले में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.

top movies

कश्मीर फाइल्स को मिला दूसरा स्थान

साल के अंत में IMBD की तरफ से बेस्ट ऑफ 2022 टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवी की लिस्ट जारी की गई, जिसमें बॉलीवुड की एकमात्र फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने ही अपनी जगह बनाई. वहीं, इस लिस्ट में भले ही साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ नंबर एक पर रही हो परंतु बॉलीवुड की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दूसरा स्थान मिला.

साल 2022 की पॉपुलर इंडियन मूवीस में टॉप टेन में से 9 Movies सिर्फ साउथ की ही शामिल रही और सिर्फ एक ही फिल्म बॉलीवुड की इसमें शामिल हुई. इस लिहाज से देखा जाए तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने साउथ की फिल्मों को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया.

340 करोड रुपए का किया था कलेक्शन

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा मचा दिया था. इस साल 11 मार्च को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इस फिल्म की लागत 25 रूपये करोड़ रूपये थी. वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड रुपए का कलेक्शन किया.

‘द कश्मीर फाइल्स’ में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी आदि कलाकारों ने काम किया. यह फिल्म कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर आधारित थी. इस फिल्म की सफलता के बाद फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हर तरफ जमकर तारीफें हुई. अब जल्द ही आपको द दिल्ली फाइल्स भी देखने को मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!