हरियाणा के इस शहर में लगी फूलों वाली घड़ी, खूबसूरती ऐसी कि हर कोई लेना चाहता है सेल्फी

फरीदाबाद | आपने घड़ियों में बहुत सी वेराइटी देखी होगी लेकिन जिस घड़ी का हम यहां जिक्र कर रहे हैं वो शायद ही आपने देखी होगी. जब भी आप घड़ी में टाइम देखते हैं तो सिर उठाना पड़ता है लेकिन इस घड़ी में समय देखने के लिए आपको सिर झुकाना होगा. इसी लिए यह घड़ी अपने आप में बेहद खास है.

Flower Ghadi Faridabad

घड़ी बनी Selfie Point

बता दें कि फरीदाबाद के टाउन पार्क में लगी फूल घडी यानि फ्लोरल क्लॉक बेहद खास है. यह घड़ी किसी टावर या उंचाई पर नहीं बल्कि जमीन पर लगी हुई है. इस घड़ी को देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. घड़ी की खुबसूरती ऐसी है कि कोई भी अपने आप को इसके साथ फोटो लेने से नहीं रोक पाता है. फूलों से सजी यह घड़ी बिजली से चलती है. इस घड़ी की खास बात यह भी है कि बारिश, धूप, आंधी-तूफान का इस पर कोई असर नहीं पड़ता.

Switzerland से आया आइडिया

बीजेपी हरियाणा सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे विपुल गोयल ने बताया कि करीब 10 साल पहले वो स्विट्जरलैंड घूमने गए थे और वहां जिनेवा शहर के एक पार्क में फूलों वाली घड़ी लगी हुई थी जो बेहद ही आकर्षित थी. लोग उसकी खूबसूरती को निहार रहे थे और उसके साथ सेल्फी ले रहे थे. तभी उन्होंने ठान लिया था कि अगर वो विधायक बनें तो इस तरह की घड़ी अपने क्षेत्र में जरुर लगवाएंगे.

15 लाख रुपए आई है लागत

साल 2018 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस फुलों वाली घड़ी को लगवाया था जिस पर 15 लाख रुपए की लागत राशि खर्च हुई थी. स्मार्ट सिटी के टाउन पार्क में स्वीटजरलैंड के जिनेवा में लगी घड़ी की तर्ज पर ये फूल घड़ी लगाई गई है. इस घड़ी को तीन महीने में नोएडा की राका इंटरप्राईजेज कम्पनी ने बनाया था, जिसे सीधे GPS से जोड़ा गया है.

इस घड़ी की संभाल का जिम्मा नगर निगम को सौंपा गया है. धरती के ऊपर बनी इस घड़ी में जिस तरह से पॉवर सपोर्ट दिया गया है, उसे देखकर लगेगा कि जैसे यह सूर्य की रोशनी से चल रही हो. लेकिन जीपीएस सिस्टम से लैस इस घड़ी को देखने के बाद आप को पता नहीं चलेगा कि यह घड़ी बिजली से चलती है. क्योंकि घड़ी के आसपास फूलों की सजावट मिलेगी. यही वजह है कि टाउन पार्क की खूबसूरती को यह घड़ी और अधिक बढ़ा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!