फरीदाबाद: हर साल रामलीला मंचन के लिए अमेरिका से आती हैं मिशा भाटिया, कैकेयी किरदार से बनी पहचान

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद की “श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी” इस वर्ष भी रामलीला मंचन के लिए तैयार है. इस बार भी एक्टर्स ने अपने किरदारों को निभाने के लिए खूब मेहनत की है. खास बात यह है कि इस रामलीला में महिलाओं का किरदार महिलाएं ही निभाती हैं और रामलीला की प्रस्तुति चौपाइयों और संवादों के माध्यम से की जाती है, जिसे देखकर दर्शक आश्चर्यचकित रह जाते हैं.

RAMLILA IMAGE

अमेरिका से आती हैं किरदार निभाने

कलाकारों में अपने किरदार को निभाने का इतना जुनून है कि कैकेयी का किरदार निभाने के लिए “मीशा भाटिया” खासतौर पर अमेरिका से आई हैं. मीशा भाटिया हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया की बेटी हैं, जो शादी से पहले भी रामलीला में यही भूमिका निभाती थीं और अब हर साल वह अपना किरदार निभाने के लिए विशेष रूप से अमेरिका से आती हैं.

मीशा भाटिया ने बताया कि जब डायरेक्टर ने उन्हें पहली बार देखा तो उन्होंने कहा कि कैकेयी का रोल उनपर सबसे ज्यादा सूट करता है और तब से वह इस रोल को निभा रही हैं. लेकिन, शादी के बाद वह अमेरिका में बस गईं और आज उनकी एक छोटी बेटी है लेकिन उन्हें अपनी संस्कृति से बहुत प्यार है. इसलिए वह अपने पति को मनाकर हर साल यहां की रामलीला के दौरान अपनी संस्कृति और धर्म के प्रति समर्पित हो जाती हैं. अमेरिका के पास इतिहास तो है लेकिन धर्म और संस्कृति बहुत कम है. इस मौके पर उन्होंने अपने किरदार का एक डायलॉग भी सुनाया.

फरीदाबाद में नंबर वन है रामलीला की प्रस्तुति

दूसरी तरफ, क्लब के प्रधान एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि श्रद्धा रामलीला कमेटी रामलीला की प्रस्तुति को लेकर फरीदाबाद में नंबर वन है और भविष्य में भी नंबर वन रहेगी क्योंकि यहां के कलाकार दिल से मेहनत करते हैं और धर्म से जुड़े हुए हैं, इसीलिए रामलीला देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. साथ ही, रामलीला का मंचन भी हर साल खास रहता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!