फरीदाबाद-गुरुग्राम मेट्रो सफर होगा खास अरावली के मनोरमा नजारो का होगा दीदार

फरीदाबाद | फरीदाबाद से गुरुग्राम आने-जाने वालो के लिए एक अच्छी खबर आयी है. फरीदाबाद से गुरुग्राम के लिए अब मेट्रो ट्रैन चलेंगी. जल्द ही इस पर कार्य शुरु किया जायेगा. डेढ़ घंटे का सफर अब यात्री 40 मिनट में पूरा कर पाएंगे. एक अच्छी खबर ये है की यह ट्रैन अरावली की खूबसूरत वादियों से होकर गुजरेगी. यात्रियों को भी सफर के दौरान इन सुन्दर वादियों का आनंद लेने का मौका मिल सकेगा.

Metro Rail Image

फरीदाबाद से हजारो लोग रोजाना नौकरी के सिलसिले में गुरुग्राम की यात्रा करते हैं. इससे उन्हें आसानी होगी व समय पर अपने काम पर पहुंच पाएंगे. इसके अलावा, इन दोनों जिलों के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी खरीदारी करने बसों, टेम्पो या अपने वाहनों से यह यात्रा करनी पड़ती थी जिसमे काफी समय लगता था लेकिन अब मेट्रो बनने के बाद यह लोग सुरक्षित और सस्ती यात्रा का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा, यह नया रुट 2021 तक बनकर तैयार हो जायेगा. तो अब आप भी इस सफर का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइये.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!