NEP Update: हरियाणा में सबसे पहले लागू होगी नई शिक्षा नीति

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को देर शाम पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के महेंद्रगढ़ आवास पर कहा कि केंद्र सरकार की शिक्षा नीति जल्द ही हरियाणा में लागू होगी. हमने केंद्र की नई शिक्षा नीति पर काम करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को हुई बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने वर्तमान शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का गुलदस्ता देकर व पगड़ी पहनाकर स्वागत-सम्मान किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि नई शिक्षा नीति को प्रदेश में सबसे पहले लागू किया जायेगा.

KanwarPal Gurjar

बनाई गई नई योजनाएं

प्रदेश में 96 नए कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से ज्यादातर शुरू हो चुके हैं. हरियाणा सरकार संस्कृति मॉडल स्कूल में 1000 प्ले स्कूल खोलने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है. कोरोना महामारी के बावजूद चालू शैक्षणिक सत्र में राज्य के राजकीय विद्यालयों में 60 हजार विद्यार्थी बढे हैं. जिन विद्यालयों में 25 से कम विद्यार्थी हैं उन्हें बंद कर दिया गया है. ऐसे विद्यालयो के विद्यार्थियों को दूसरे विद्यालय में समायोजित किया जाएगा. इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा भारत में आजादी के 34 साल बाद कैबिनेट द्वारा नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई है. नई शिक्षा नीति भारत के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर भी बातचीत की

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए प्रदेश सरकार का अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से ही मैं राजनीति के इस मुकाम तक पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही गुणात्मक सुधार हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!