Haryana Model School: अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों में भी होगी प्राइवेट स्कूलों की तरह पढ़ाई

फरीदाबाद | जिन लोगो के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं उन लोगो के लिए खुशखबरी आयी है, जिसे पढ़कर आप लोग सरकार के इस कार्य की सराहना करेंगे. हरियाणा सरकार ने अब सरकारी स्कूलों को भी मॉडल बनाने का निर्णय ले लिया है. अब सरकारी स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी. प्राइवेट स्कूलों की तरह ही यहां पर भी दाखिला फीस 500 रूपये और मासिक फीस 200 रूपये देनी होगी. गरीब बच्चो को इसमें रियायत दे जाएगी.

School Student

यह व्यवस्था राज्य के 1000 स्कूलों में लागू की जाएगी. जिसके लिए सरकार ने राज्य के 1000 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों की लिस्ट जारी कर दी है. जल्द ही, स्कूलों के नाम बदल दिए जायेंगे. इसमें फरीदाबाद जिले के भी 85 स्कूलों का नाम शामिल है. स्कूलों को मॉडल बनाया जायेगा. इन स्कूलों को लेकर हरियाणा सरकार ने कुछ दिशानिर्देश जारी किये हैं. जिन्हे राज्य के प्रत्येक नागरिक को जानना चाहिए और इसका फायदा उठाना चाहिए. सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश इस प्रकार हैं.

  1. सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा बैठक कर विद्यालय का नाम बदलने का कार्य किया जायेगा. विद्यालय का नाम बदलकर अब राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय रखा जायेगा.
  2. विद्यालय अंग्रेजी माध्यम होंगे तथा 2020 सितम्बर से इन विद्यालयों में आगामी सत्र 2021 – 2022 के दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
  3. वर्तमान सत्र की कक्षाएं पूर्व की भाँति हिंदी माध्यम ही रहेंगी.
  4. इन विद्यालयों में दाखिला फीस 500 रूपये तथा प्रतिमाह 200 रूपये की फीस ली जाएगी (यह केवल अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं के लिए होगी).
  5. इन विद्यालयों के अध्यापको को विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने के लिए तैयार किया जायेगा.
  6. विद्यार्थियों से की जाने वाली फीस का प्रयोग विद्यालय के रख-रखाव के लिए ही किया जायेगा.

इसके अलावा भी कुछ और दिशानिर्देश हैं, जो लोग अपने बच्चो को मज़बूरी में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे हैं और उनके महँगी फीस नहीं भर पा रहे हैं तो उनके लिए भी ये एक उपयोगी खबर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!