Haryana Kusum Yojna: हरियाणा में कुसुम योजना के तहत लगेंगे 50 हजार सोलर पंप

चंडीगढ़ | हरियाणा के कई जिलों में किसानों को सिंचाई में कई समस्याएं आ रही है. आर्थिक रूप से किसानों को मजबूत करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कुसुम योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई में किसी भी प्रकार की समस्या न आए इसलिए उनके खेतों में सोलर पंप लगाए जाएंगे. कुसुम योजना के तहत 50 हजार सोलर पंप किसानों के खेत में लगाए जाएंगे. आपको बता दें यह सोलर पंप पूरे हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में लगाए जाएंगे. बात करें तो सभी जिले में 50 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य बनाया गया है. सिरसा जिले में अभी तक सोलर पंप लगवाने के लिए 7000 आवेदन किए गए हैं. जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा आवेदन हैं.

Solar System

कुसुम योजना के तहत किसानों के खेतों में हरियाणा सरकार के द्वारा सोलर पंप लगाए जाते हैं. जिसमें कुछ राशि हरियाणा प्रदेश अनुदान के रूप में प्राप्त होती है. कुछ राशि को किसानों को देना होता है. बता दें कि सरकार द्वारा एक सर्वे कराया जाता है. सर्वे कंपनी निर्धारित करती है कि इस योजना के अंतर्गत आपके खेत में कौन सी मोटर लगाई जाएगी यानी सर्वे कंपनी के अनुसार ही एसी व डीसी में 3 हॉर्स पावर, 5 हॉर्स पावर, 7:50 हॉर्स पावर की मोटर लगाई जाती हैं.

सोलर पंप में हरियाणा सरकार के द्वारा 75% अनुदान दिया जा रहा है. किसान को सिर्फ 25 प्रतिशत  पैसे जमा करवाने होते हैं. यदि आप भी कुसुम योजना के तहत सोलर पंप अपने खेत में लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार द्वारा कुछ शर्ते निर्धारित की गई है जिन्हें आप को पूरा करना आवश्यक है. कुसुम योजना के तहत 20 सितंबर तक प्रदेश में से आप आवेदन प्रदेश में से कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है. अभी तक के बात करें तो 1500  किसानों ने विभाग के पास पैसे जमा कर दिए है. इसके साथ ही, कंपनी के द्वारा सर्वे कर पंप लगाने का कार्य यहां शुरू कर दिया गया है. यदि आप भी कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाना चाहते है तो अभी सरल हरियाणा पोर्टल से अपना फॉर्म भर सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!