Nikita Case: निकिता अपहरण केस कि दोबारा जाँच के कोर्ट में दिए आदेश

फरीदाबाद । निकिता हत्याकांड के बारे में तो सभी जानते ही होंगे, लेकिन इस हत्याकांड से एक केस और जुड़ा हुआ था निकिता का अपहरण का केस जिसकी जाँच के लिए एसआईटी टीम में कोर्ट में अर्जी दायर की थी. और कल इस केस पर फैसला आने वाला था जो की निकिता के परिवार वालों के हक़ में आया है.

NIKITANIKITA

निकिता के परिवार वालों का कहना था कि उनसे इस केस में समझौता जबरदस्ती कराया गया था. अब वो लोग भी इस केस की दोबारा जाँच कराना चाहते थे. अब कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस जाँच करेगी की निकिता के परिवार वालों ने किस दवाब में आकर समझौता किया था. एक बार फिर से बता दें कि 2018 में निकिता का स्कूल से आते समय धोखे से तौसीफ ने अपहरण कर लिया था.

घरवालों के तुरंत पुलिस को खबर देने और पुलिस द्वारा जल्द कार्रवाही करने कि वजह से निकिता को जल्दी ढूंढ लिया गया था, लेकिन तौसीफ को कोई सजा नहीं हुई क्योकि निकिता के पिता मूलचंद तोमर के अनुसार तौसीफ के परिवार वालों ने उन पर दबाव बनाया कि वो समझौता कर लें . और आगे से ऐसी कोई भी गलती नहीं होगी.

उन्होंने भरोसा करके समझौता कर लिया लेकिन उन्हें क्या पता था की ये समझौता उनकी बेटी की मौत की वजह बनेगा. अब पुलिस द्वारा अपहरण केस की दोबारा जाँच होगी और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी की आखिर किस दबाव में निकिता के परिवार वालों को समझौता करना पड़ा. पुलिस की जांच में ही सामने आएगा इस केस का पूरा सच.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!