फरीदाबाद का यह गाँव लगता है नाले के समान, जानिए वजह

फरीदाबाद | जहां एक और लोग कोरोना संक्रमण से परेशान हैं वही दूसरी तरफ बारिश ने जीना मुश्किल कर रखा है. हर साल प्रशासन का दावा होता है कि उसने अपने क्षेत्र में बहुत विकास किया लेकिन बारिश का मौसम आते ही इनकी पोल खुल जाती है. ऐसी ही हालत है ग्रेटर फरीदाबाद के गाँव बुढ़ैना की. जहां बारिश के मौसम में पूरा गाँव नाले के समान लगनें लगता है. कहीं से भी पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है हर तरफ से नाले का पानी रोड व घरो में तक आ जाता है. इस गाँव के लोग जरुरी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं. इस गाँव में नगर निगम द्वारा कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.

Faridabad Jalbharav

कहनें को तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला हुआ है और यह गाँव उसी स्मार्ट सिटी का एक हिस्सा है जो नगर निगम के कार्यो की सच्चाई दिखाता है. यहाँ का प्रशासन गाँव के लोगो की सुनने को तैयार नहीं है. गाँव में लोगो के लिए कोई स्वस्थ्य केंद्र की व्यवस्था नहीं है और न ही पशुओ के लिए कोई पशु चिकित्सालय. यहाँ की गलियों में नाले का पानी भरा रहता है और सीवर लाइन का काम भी अधूरा पड़ा है. इस गाँव के लोग मन्त्रियो के चक्कर लगा लगाकर थक चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुयी.

कोरोना संक्रमण के भय के साथ साथ यहाँ के लोगो पर नाले के गंदे पानी से होने वाली बीमारियों का खतरा भी मँडरा रहा है. बुढ़ैना गाँव के लोगो का कहना है की क्या जनता सिर्फ वोट देने के लिए ही होती है. वोट देने के बाद मंत्री जनता से किये वादे भूल जाते हैं. जब गाँव बुढ़ैना नगर निगम में शामिल किया गया था तो यहाँ के लोगो को लगा कि अब उनके गाँव का विकास हो जायेगा लेकिन ये गाँव वासी उस विकास का इंतजार ही कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!