हरियाणा में अगले महीने से एक और नए एक्सप्रेसवे पर दौड़ेंगे वाहन, फरीदाबाद- दिल्ली के बीच टोल फ्री रहेगा सफर

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे हरियाणा के NCR क्षेत्र में वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बताया है कि फरीदाबाद की सीमा में DND- KMP एक्सप्रेसवे पर नवंबर महीने से ट्रैफिक का आवागमन शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी है. पहले इस एक्सप्रेसवे को 31 अक्टूबर तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं होने की वजह से इसे अब अगले महीने जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

Toll Tax Booth 1

NHAI ने दी जानकारी

NHAI ने बताया कि फिलहाल सर्विस रोड पर ट्रैफिक की आवाजाही शुरू हो चुकी है. मौजूदा समय में शहर की सीमा में इस एक्सप्रेसवे का अंतिम चरण का काम चल रहा है. इसमें सर्विस सड़क, एक्सप्रेसवे पर स्ट्रीट लाइट, दोनों ओर आस- पास की सड़कों से जोड़ने के लिए रैंप, सफेद पट्टी, जेबरा क्रॉसिंग आदि का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. वहीं, सेक्टर- 17 स्थित पेट्रोल पंप के पास सर्विस सड़क को सीधा करने का काम बचा हुआ है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद: इस एक्सप्रेसवे पर सफर करना हुआ महंगा, 12 नवंबर से देना होगा तीन गुना टोल टैक्स; देखें नए रेट

सीधे मंडकौला तक मिलेगी आवाजाही की सुविधा

एनएचएआई का कहना है कि 1 नवंबर तक दिल्ली- फरीदाबाद के मीठापुर बार्डर से सेक्टर- 65 तक एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर का काम पूरा कर लिया जाएगा. इस कार्य के पूरा होते ही 59 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे में से हरियाणा की सीमा में बने 46.5 किलोमीटर लंबे हिस्से का काम सम्पूर्ण हो जाएगा. अगले महीने से वाहन चालक दिल्ली के मीठापुर से इस एक्सप्रेसवे पर एंट्री करते सीधे मंडकौला गांव तक आवागमन कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा को बड़ी सौगात: दिल्ली से करनाल के बीच दौड़ेगी रैपिड मेट्रो, 17 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

उधर, दिल्ली के महारानी बाग के पास DND फ्लाईओवर से शुरू होने वाले 59 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे में से 12.5 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली की सीमा में बन रहा है. दिल्ली की सीमा में निर्माण कार्य देरी से शुरू हुआ था. वहीं, 7 किलोमीटर से ज्यादा हिस्सा एलिवेटेड है.

सराय काले खां बस स्टैंड से कनेक्टिविटी

दिल्ली की सीमा में यह एक्सप्रेसवे मार्च 2025 के बाद ही पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. महारानी बाग पर फ्लाईओवर के जरिये सराय काले खां बस अड्डे से जोड़ने की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में चुनावों से ठीक पहले मची राजनीतिक हलचल, 5 बार के MLA ने कांग्रेस छोड़ थामा AAP का दामन

टोल फ्री रहेगा एक्सप्रेसवे

NHAI के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया कि हरियाणा की सीमा में DND- KMP एक्सप्रेसवे पर मीठापुर के पास थोड़ा-बहुत काम पेंडिंग हैं. इसके अलावा, कुछ जरूरी टेस्टिंग भी होनी है. कुछ अन्य कार्य अंतिम चरण में है, जिन्हें बहुत जल्द पूरा किया जाएगा. फरीदाबाद से दिल्ली के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालकों के लिए यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह से टोल फ्री रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit