हरियाणा के इस गांव में सरपंच का हुआ अनोखा स्वागत, ग्रामीणों ने पहनाई 11 लाख के नोटों की माला

फरीदाबाद | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का तीसरा चरण भी सम्पन्न हो गया है. तीसरे चरण में हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद व पलवल में चुनाव हुए हैं. इस चरण में भी कई जगहों से सरपंच पद के चुनाव की ऐसी खबरें सामने आ रही है जो लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रही है. किसी जगह पर बेहद कम वोटों से हार- जीत का फैसला तो कही जीतने के बाद सरपंच प्रत्याशी का अनोखा स्वागत किया गया है. ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद जिले से सामने आया है, जहां नवनिर्वाचित सरपंच को 11 लाख रुपए की माला पहनाई गई है.

Mohammad Aas

पूरा मामला फरीदाबाद जिले के गांव फतेहपुर तगा से है, जहां जीत के बाद सरपंच प्रत्याशी आस मोहम्मद को ग्रामीणों ने 11 लाख रुपए के नोटों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया है. नोटों की माला की लंबाई इतनी ज्यादा थी कि सरपंच को मकान की पहली मंजिल पर खड़ा किया गया और माला पहनाकर नीचे लटकाई तो जमीन को छूने से महज कुछ ही फासला बाकी रह गया था.

आकर्षक का केंद्र बनी माला

नवनिर्वाचित सरपंच आस मोहम्मद को ग्रामीणों द्वारा पहनाई गई नोटों की माला की चर्चा गांव समेत आसपास के क्षेत्र में लोगों की जुबान पर बनी हुई है. आकर्षण का केंद्र बनी नोटों की माला के साथ ग्रामीणों में फोटो लेने की होड़ मची हुई थी. नवनिर्वाचित सरपंच की नोटों की इतनी बड़ी माला की फोटो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है. किसी के स्वागत के लिए फूलों की इतनी बड़ी माला जरुर पहनाई जाती रही है लेकिन नोटों की इतनी बड़ी माला पहली बार देखी जा रही है.

सरपंच ने ग्रामीणों का किया धन्यवाद

वहीं, गांव से नवनिर्वाचित सरपंच आस मोहम्मद ने इस खास सम्मान के लिए ग्रामीणों का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव के चहुंमुखी विकास के लिए वो कड़ी मेहनत करेंगे. गांव में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!