फतेहाबाद हल्के की इन सड़कों का होगा कायाकल्प, 25 करोड़ रुपए होंगे खर्च

फतेहाबाद | हाइवे और एक्सप्रेस वे के जरिए पूरे हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में जुटी खट्टर सरकार ने अब ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का नए सिरे से निर्माण और उनकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. ऐसे कामों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी विधायकों को 25 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की गई है.

Road Making

फतेहाबाद से बीजेपी विधायक दुड़ाराम ने बताया कि सरकार द्वारा जारी की गई 25 करोड़ रुपए की ग्रांट से हल्के की सड़कों से गढ्ढों का नामोनिशान मिटाया जाएगा जबकि कुछ सड़कों की रेनोवेशन का काम किया जाएगा. इन सड़कों की हालत सुधरने से लोगों का सफर आसान हो जाएगा.

बीजेपी विधायक ने बताया कि 25 करोड़ रुपए की लागत से क्षेत्र की 19 सड़कों का रेनोवेशन किया जाएगा. इनमें से अधिकांश सड़कों के टेंडर हो चुके हैं जबकि बकाया सड़कों के टेंडर की प्रक्रिया 30 अप्रैल को होगी. यह कार्य लगभग तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इन सड़कों की मरम्मत होने से ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव तक सफर करने में आसानी रहेगी.

इन सड़कों पर होगा कार्य

  • खाराखेड़ी से खासा महाजन
  • मोहम्मदपुर रोही से काजलहेड़ी
  • बाजार रोड़, भूना
  • बरसीन से वागड़
  • बीघड़ से सलमखेड़ा
  • धारनियां से ढांड
  • बड़ोपल से काजलहेड़ी
  • भट्टू कलां से खेल स्टेडियम
  • दहमन से खजूरी व गोरखपुर
  • बीघड़ से ढांड
  • झलनिया से ढाणी माजरा
  • गोरखपुर से खजूरी जाटी फिरनी तक
  • फतेहाबाद से माजरा रोड़
  • धागंड़ बस स्टैंड से बिश्नोई मंदिर
  • ढाणी माजरा रोड़ से बिश्नोई मंदिर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!