UGC NET Result: हरियाणा की बेटी ने दिखाया दम, ऑल इंडिया किया टॉप

रोहतक | खेल मैदान के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी हरियाणा की बेटियां सफलता के झंडे गाड़ रही है. इसी कड़ी में प्रदेश की एक बेटी ने नेट जेआरएफ में पूरे हिन्दुस्तान में प्रथम स्थान हासिल किया है. रोहतक शहर के सेक्टर- 1 निवासी निकिता मलिक ने 99.95% से ज्यादा अंक लेकर यह खास उपलब्धि हासिल की है. उनकी यह रैंक इंग्लिश विषय में आई है. बेटी की इस कामयाबी पर घर में खुशियां छाई हुई है.

UGC NET RESULT Nikita Malik

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) से फिलहाल एमए इंग्लिश की पढ़ाई कर रही निकिता मलिक ने अपनी कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा कि उनका सपना प्रोफेसर बनने का है. उन्होंने बताया कि माता- पिता और गुरुजनों की प्रेरणा से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.

वहीं, बेटी की इस कामयाबी पर घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी निकिता को बधाई देने पहुंचे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमें अपनी बेटी पर गर्व महसूस हो रहा है.

8 लाख 34 हजार अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

नेट जेआरएफ की इस परीक्षा में देशभर से 8 लाख 34 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा में 88 विषय थे और हर विषय में एक- एक अभ्यर्थी ने टॉप किया है. इंग्लिश विषय में हरियाणा की निकिता मलिक ने टॉप किया है.

बधाई देने वालों का तांता

बेटी निकिता मलिक की कामयाबी की खबर जैसे ही पड़ोसियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को लगी तो सभी घर पर निकिता के परिजनों को बधाई देने पहुंचे. सभी ने मिठाई खिलाकर परिजनों को बधाई दी और बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. दोस्तों का कहना था कि निकिता लगातार प्रयास कर रही थी और आज उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफलता हासिल कर ली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!