EPFO सब्सक्राइबर्स के खातें में आएंगे 81 हजार रूपये, इस प्रकार चैक करे बैलेंस

नई दिल्ली, EPFO Update | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी कि EPFO अपने 7 करोड सब्सक्राइबर को जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने वाला है. सरकार इपीएफ अकाउंट होल्डर के खाते में वित्त वर्ष 2022 का ब्याज जल्द ही ट्रांसफर करने वाली है. बता दें कि अबकी बार 8.1% की दर से ब्याज दिया जाएगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से वित्त वर्ष 2022 में PF खाते में मिलने वाले ब्याज की गणना कर ली गई है. जल्द ही खाताधारकों के खाते में इस राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

EPFO

बता दें कि अबकी बार सरकार के खाते में जमा कुल 72000 करोड रुपए नौकरी पेशा वाले लोंगो के खातों में भेजे जाएंगे. पिछले साल लोगों को इस ब्याज के लिए 6 से 8 महीने का इंतजार करना पड़ा था, परंतु अब की बार ऐसा नहीं होगा. अगस्त महीने तक सरकार ब्याज के पैसे अकाउंट में डाल देगी.

इस प्रकार होगी ब्याज की गणना 

  • अगर आपके पीएफ खाते में 10 लाख रुपये हैं, तो ब्याज के रूप में 81,000 रुपये मिलेंगे.
  • अगर आपके पीएफ खाते में 7 लाख रुपये हैं, तो ब्याज के रूप में 56,700 रुपये मिलेंगे.
  •  अगर आपके पीएफ खाते में 5 लाख रुपये हैं, तो ब्याज के 40,500 रुपये आएंगे.
  • आपके खाते में एक लाख रुपये हैं, तो 8,100 रुपये आएंगे.

Missed Call सें पता करें बैलेंस

अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद EPFO की तरफ से आपके पास एक मैसेज भेजा जाएगा, जिसके जरिए आपको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.

Online चेक करें बैलेंस

  • ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आपको EPF0 की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
  • इसके बाद epfindia. gov. in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें. उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
  • अब आप यहां अपना User Name, पासवर्ड और कैप्चा डालें.
  •  सभी डिटेल्स भरने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे और यहां आपको मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
  •  ई -पासबुक पर आपको इपीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.

SMS के जरिए चेक करें बैलेंस

यदि आपका UAN नंबर ईपीएफओ के पास रजिस्टर है, तो आप अपने पीएफ के बैलेंस की जानकारी आसानी से मैसेज के जरिए ले सकते हैं . इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपको पीएफ की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी. यदि आप हिंदी भाषा में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा. हिंदी के अलावा यह जानकारी पंजाबी, अंग्रेजी, मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा में भी मिल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!