FD Interest Rates: कई बड़े बैंको ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव, देखें कहा कितना फायदा

नई दिल्ली, FD Interest Rates | कई बड़े बैंकों ने एफडी (FD) के ब्याज दरों में बदलाव किया है. निजी क्षेत्र के IDFC फर्स्ट बैंक ने फिकस्ड डिपाजिट यानी एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. अब 1 से 2 साल की FD पर 5.75% के बजाय 6% ब्याज मिलेगा. बता दें कि नई ब्याज दरें 23 मई से लागू हो गई हैं.

FD Interest Rates

अब कितना ब्याज मिलेगा

अवधि ब्याज दर (% में)
7 से 29 दिन 3.50
30 से 90 दिन 4.00
91 से 180 दिन 4.50
181 दिन से 1 साल से कम 5.75
1 साल से 3 साल 6.00
3 साल 1 दिन से 5 साल 6.25
5 साल 1 दिन से 10 साल 6.00

सेविंग अकाउंट की भी बढ़ चुकी है ब्याज दरें

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 1 अप्रैल से बचत खाते में मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की थी. गौरतलब है कि बैंक 1 लाख रुपये तक के बचत खातों पर 4% की दर से ब्याज दे रहा है. इसी तरह 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक के सेविंग खाते पर 4.5%, 10 लाख रुपये से अधिक लेकिन 25 लाख रुपये से कम है, तो उस पर 5% की दर से ब्याज मिलेगा. यदि जमा राशि 5 लाख रुपये से अधिक है लेकिन 1 करोड़ रुपये से कम है, तो 6% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

कई बैंकों ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव

आरबीआई के रेपो रेट में बदलाव के बाद एचडीएफसी, icici, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. ऐसे में अगर आप इन दिनों FD कराने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए नई दरों के बारे में जानना जरूरी है. इससे आप अपने निवेश पर अधिकतम रिटर्न अर्जित करने में सक्षम होंगे.

FD Interest Rate- Updated

1 साल की FD पर ब्याज

बैंक ब्याज दर (% में)
ICICI 5.00
SBI 5.10
HDFC 5.10
पंजाब नेशनल बैंक 5.10
इंडियन ओवरसीज 5.15
एक्सिस 5.25
कैनरा बैंक 5.30
कोटक महिंद्रा 5.40
पोस्ट ऑफिस 5.50

2 साल की FD पर ब्याज

बैंक ब्याज दर (% में)
ICICI 5.00
SBI 5.20
HDFC 5.10
इंडियन ओवरसीज 5.20
पोस्ट ऑफिस 5.50
पंजाब नेशनल बैंक 5.10
एक्सिस 5.60
कोटक महिंद्रा 5.60
कैनरा बैंक 5.45

3 साल की FD पर ब्याज

बैंक ब्याज दर (% में)
ICICI 5.20
SBI 5.30
HDFC 5.30
इंडियन ओवरसीज 5.45
पोस्ट ऑफिस 5.50
पंजाब नेशनल बैंक 5.10
एक्सिस 5.60
कोटक महिंद्रा 5.75
कैनरा बैंक 5.70

5 साल की FD पर ब्याज

बैंक ब्याज दर (% में)
SBI 5.40
HDFC 5.45
इंडियन ओवरसीज 5.45
ICICI 5.45
पोस्ट ऑफिस 6.70
पंजाब नेशनल बैंक 5.10
एक्सिस 5.75
कोटक महिंद्रा 5.75
कैनरा बैंक 5.75

ऐसी स्थिति में नहीं देना होगा टैक्स

अगर किसी वित्तीय वर्ष में बैंक FD पर मिलने वाला ब्याज 40 हजार रुपये से कम है तो उस पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. यह सीमा 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है. वहीं 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों की एफडी से 50 हजार रुपये तक की आय टैक्स फ्री है. इससे अधिक आय पर 10% टीडीएस काटा जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!