SBI बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर : बैंक से होम लोन लेना हुआ महंगा, इतना देना होगा ब्याज

नई दिल्ली | यदि आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. यदि आप SBI बैंक से होम लोन लेने का मन बना रहे है, तो आप कुछ जरूरी बातों को अवश्य जान ले. बैंक की तरफ से होम लोन की ब्याज दरों को 6.65% से बढ़ाकर 7.05 % कर दिया गया है. यदि आप घर बनाने के लिए एसबीआई बैंक से लोन लेते हैं तो आपको 7.05% की दर से ब्याज चुकाना होगा. बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जून से लागू हो चुकी है.

State Bank of India

यहां समझें अब कितना ज्यादा ब्याज और किस्त देनी होगी

लोन अमाउंट (रु. में) / अवधि / ब्याज दर (% में)  / किस्त (EMI) कुल ब्याज (रु. में) / कुल रकम जो चुकानी होगी (रु. में)

10 लाख  -20 साल – 6.65 – 7,544 – 8.11 लाख-  18.11 लाख

10 लाख -20 साल -7.05-  7,783-  8.68 लाख – 18.68 लाख

लोन अमाउंट (रु. में) / अवधि / ब्याज दर (% में) / किस्त (EMI)/  कुल ब्याज (रु. में) / कुल रकम जो चुकानी होगी (रु. में)

20 लाख – 20 साल-  6.65-  15,089 – 16.21 लाख – 36.21 लाख

20 लाख – 20 साल- 7.05 – 15,566 – 17.35 लाख – 37.35 लाख

होम लोन के बाजार में एसबीआई (SBI ) सबसे बड़ा बैंक है. बता दें कि इस बैंक का पोर्टफोलियो 5 लाख करोड रुपए से भी ज्यादा का है. इसकी डिपाजिट 37 लाख करोड रुपए की,  वहीं उधारी 27 लाख करोड रुपए की है. बैंकिंग सेक्टर में इसका मार्केट शेयर 35% जबकि होम लोन और ऑटो लोन में इसका मार्केट शेयर 31% है. यदि आप भी इस बैंक से होम लोन ले रहे हैं तो बढ़ी हुई ब्याज दरों को अवश्य ध्यान रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!