देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च की यह स्पेशल स्कीम

नई दिल्ली | यदि आप भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. स्टेट बैंक की तरफ से करोड़ों ग्राहकों को एक बड़ी खुशखबरी दी गई है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से एक स्कीम लॉन्च की गई है. यह स्कीम स्पेशल सिक्योरिटीज स्कीम है. इसके जरिये ग्राहक केवल आधार कार्ड के जरिए ही अपना नामांकन कर सकेंगे.

SBI State Bank of India

बता दें कि अब ग्राहकों को पासबुक लेकर नहीं जाना होगा. SBI के अध्यक्ष दिनेश खारा की तरफ से स्कीम के लॉन्च होते ही कस्टमर सर्विस पॉइंट का अनावरण किया गया.

SBI की तरफ से लांच की गई है स्पेशल स्कीम

यहीं पर ग्राहकों को इन सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है. साथ ही, दिनेश खारा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारा मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाना और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है. इस स्कीम के लॉन्च होते ही एसबीआई के ग्राहकों को अब सोशल सिक्योरिटी स्कीम जैसे प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना जैसे स्कीम में नामांकन के लिए केवल आधार कार्ड की ही आवश्यकता होगी.

इस प्रकार मिलेगा आपको सुविधाओं का लाभ

अब सभी लोगों को बैंक की तरफ से लांच किए गए कस्टमर सर्विस पॉइंट पर पासबुक को अपने साथ ले जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, आधार कार्ड से ही आपका काम हो जाएगा. एसबीआई की तरफ से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि इससे नामांकन प्रक्रिया और भी सरल और तेज हो जाएगी. बता दे कि भारतीय स्टेट बैंक प्रॉपर्टी, सेविंग, ब्रांचेस, कस्टमर और स्टाफ के मामले में देश का सबसे बड़ा वाणिज्य बैंक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!