Elon Musk ने 44 अरब डॉलर में ख़रीदा Twitter, जल्द दिखेंगे ये बड़े बदलाव

नई दिल्ली । Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और अब वह Twitter के मालिक भी बन गये हैं. उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऐलान किया है और यह डील इसी साल पूरी हो जाएगी. डील बंद होते ही ट्विटर पर एलोन का पूरा नियंत्रण हो जाएगा और ट्विटर एक निजी कंपनी बन जाएगी.

twiter

Elon Musk के Twitter को खरीदने के बाद कंपनी में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. अब तक ट्विटर एक सार्वजनिक कंपनी है जिसमें कई हितधारक हैं. मस्क ने कहा था कि ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए इसे प्राइवेट करना होगा.

डील होते ही कंपनी प्राइवेट हो जाएगी और इसमें और भी बदलाव होंगे जो लोगों को दिखाई देंगे. Elon Musk ने अपने बयान में कहा है कि अब ट्विटर को ओपन सोर्स बनाया जाएगा. ट्विटर को खरीदने की घोषणा के साथ ही उन्होंने अपने पहले बयान की शुरुआत फ्री स्पीच से की है.

बोलने की आजादी…

एलोन मस्क ने फ्री स्पीच को ट्विटर की खरीद के पीछे की वजह बताया है. दरअसल मस्क ने कहा था कि ट्विटर में काफी संभावनाएं हैं, लेकिन इसके लिए कंपनी को निजी बनाना होगा. अब जबकि मस्क ने कंपनी को खरीद लिया है, अब उन्होंने जो भी वादे किए हैं, वे जल्द ही दिखने शुरू हो सकते हैं.

ट्विटर का एल्गोरिथम होगा ओपन सोर्स...

एलोन मस्क का मानना ​​है कि फ्री स्पीच के लिए ट्विटर के एल्गोरिदम को ओपन सोर्स बनाना होगा. अब जब उन्होंने कंपनी खरीद ली है तो जल्द ही ट्विटर के एल्गोरिथम को ओपन सोर्स बनाया जाएगा. ताजा बयान में मस्क ने कहा है कि वह ट्विटर के एल्गोरिथम को ओपन सोर्स बनाना चाहते हैं ताकि ट्विटर पर लोगों का भरोसा बना रहे.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मस्क ने कहा कि ट्विटर यूजर्स को यह जानने का अधिकार होना चाहिए कि उनके ट्वीट को डिमोट या प्रमोशन किया जा रहा है. किस आधार पर क्या किया जा रहा है, इसकी भी जानकारी यूजर्स को मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि ट्विटर का कोड जीथब पर उपलब्ध होना चाहिए. ताकि कोई भी इसमें बदलाव के लिए सुझाव दे सके. चूंकि एल्गोरिथम खुला स्रोत है, इसलिए पारदर्शिता बढ़ेगी और स्वतंत्र सुरक्षा शोधकर्ता समय-समय पर इसका परीक्षण कर सकेंगे. कुल मिलाकर ट्विटर की सुरक्षा से लेकर पारदर्शिता तक में सुधार होगा.

सभी यूजर्स होंगे वास्तविक

मस्क ने ट्विटर को खरीदने से पहले कहा था कि ट्विटर खरीदने के बाद वह प्लेटफॉर्म के सभी यूजर्स को ऑथेंटिकेट करेंगे. यानी ट्विटर पर सभी यूजर्स असली होंगे.इस समय ट्विटर फर्जी अकाउंट और बॉट्स से भरा पड़ा है. मस्क ने ट्विटर की खरीद की घोषणा करने के बाद फिर से कहा है कि वह ट्विटर पर सभी इंसानों को प्रमाणित करेंगे और स्पैम बॉट्स को खत्म करेंगे.

हालांकि यह नहीं कहा जा सकता कि उनका वादा कैसे पूरा होगा. क्योंकि अधिकांश सोशल मीडिया और गोपनीय विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इंटरनेट से नकली उपयोगकर्ताओं और बॉब खातों का सफाया करना असंभव है. हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि मस्क ऐसा करने में सफल हो जाएं, ताकि Twitter और भी बेहतर प्लेटफॉर्म बन सके।

ये Accounts मिटा दिए जाएंगे

एलोन मस्क ने यह भी वादा किया है कि ट्विटर खरीदने के बाद वह इस प्लेटफॉर्म से बॉट अकाउंट्स को हटा देंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि बॉट अकाउंट को हटाने के लिए वह अपनी जिंदगी की जंग लड़ सकते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मस्क ट्विटर से बॉट अकाउंट कैसे हटाते हैं.

तेजी से घटेंगे लोगों के फॉलोअर्स

अगर सभी यूजर्स को ऑथेंटिकेट किया जाए और बॉट अकाउंट्स को सही तरीके से ट्विटर से हटा दिया जाए तो लोगों के फॉलोअर्स में भारी कमी आएगी. ट्विटर बॉट अकाउंट्स और फेक अकाउंट्स से भरा पड़ा है. ऐसे में लगभग हर हाई-फॉलोअर अकाउंट के फॉलोअर्स का एक बड़ा हिस्सा या तो फर्जी होता है या फिर बॉट. बॉट अकाउंट हटते ही लोगों के फॉलोअर्स भी तेजी से घटेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!