13 श्रेणियों के एक करोड़ 75 लाख कंटेंट पर फेसबुक ने की कार्यवाई

नई दिल्ली | इंटरनेट मीडिया कंपनी मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक में मई में 13 कैटेगरी में एक करोड़ 75 लाख आपत्तिजनक कंटेंट पर कार्यवाही की है. इस कंटेंट को लेकर शिकायतें दी गई थी. जिस कंटेंट पर कार्यवाही हुई है उसमे प्रताड़ना,हिंसक कंटेंट,बच्चों को खतरा पहुंचाने वाले खतरनाक व्यक्तियों या संगठनों से जुड़े कंटेंट शामिल है. फेसबुक का कहना है कि 1 से 31 मई के बीच भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 835 रिपोर्ट मिली है.

FACEBOOK

इंटरनेट मीडिया कंपनी की मासिक अनुपालन रिपोर्ट में भी कहा गया कि Meta के फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने इसी समय के दौरान 12 केटेगरी में लगभग 41 लाख कंटेंट पर कार्यवाही की है. इंस्टाग्राम ने भी मई में भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से मिली सभी 13,869 रिपोर्ट पर कार्यवाही की है.

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की जून 2022 की इंडिया ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट से पता चलता है कि उसे 26 अप्रैल 2022 से 25 मई 2022 के बीच अपने स्थानीय शिकायत चैनल के माध्यम से पूरे देश में 1500 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गई है. ट्विटर की रिपोर्ट में कहा गया है कि सक्रिय निगरानी के माध्यम से दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए 46500 से ज्यादा अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. नए आईटी नियमों के तहत बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर माह अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है. इसमें प्राप्त शिकायतों और की गई कार्यवाही का विवरण होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!