Infinix ने लांच किया अपना नया लैपटॉप, कीमत 30 हजार रूपये से कम

गैजेट डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नया लैपटॉप (Laptop) खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही लैपटॉप के बारे में जानकारी देने वाले हैं. हम Infinix INBOOK Y3 Max लैपटॉप के बारे में बातचीत कर रहे हैं, इसको हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है. इस लैपटॉप में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  यूजर्स को काफी पसंद आ रहा Jio का यह सस्ता रिचार्ज प्लान, 189 रूपये में मिलेंगी 28 दिनों की वैलिडिटी

laptop

पसंद आएगा नया लैपटॉप

भले ही Infinix INBOOK Y3 Max महंगा लैपटॉप नहीं है, लेकिन इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. कंपनी की तरफ से नए लैपटॉप को 12th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ लांच किया गया है. इसमें आपको 16GB तक रैम और 1 TB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है. वहीं, खास बात यह है कि इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत भी 30 हजार रूपये से कम होने वाली है.

यह भी पढ़े -  जानिए Jio के 1028 और 1029 रूपये वाले रिचार्ज प्लान में अंतर, देखें डिटेल्स यहां

मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

इंफिनिक्स के लैपटॉप में आपको अल्युमिनियम एलॉय की बॉडी मिलने वाली है, जिसमें प्रीमियम फिनिश और पतला और हल्का स्ट्रक्चर प्रदान करने के लिए रगड़ ब्रश मेटल फिनिश दी गई है. साथ ही, आपको 18 W की अतिरिक्त पावर मिलने वाली है. इसमें इंटेल 12th जेन i3/ i5 /i7 (10 कोर, 12 थ्रेड्स, 4.7 गीगाहर्ट्ज मैक्स टर्बो फ्रीक्वेंसी) प्रोसेसर से लैस है, जिसे इंटेल इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है.

यह भी पढ़े -  यूजर्स को काफी पसंद आ रहा Jio का यह सस्ता रिचार्ज प्लान, 189 रूपये में मिलेंगी 28 दिनों की वैलिडिटी

यह लैपटॉप विंडोज 11 होम पर काम करता है, इसमें 16GB तक LPDDR4X रैम और 1TB तक PCIe 3.0 सैमसंग एसएसडी स्टोरेज है, साथ में डेडिकेटेड साटा स्लॉट भी मिलेगा जो अतिरिक्त 1TB सपोर्ट के साथ आता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!