Xiaomi ने लॉन्च किए सस्ते और सुंदर इयरबड्स, एक ही समय में दो डिवाइस से होंगे कनेक्ट

नई दिल्ली । कंपनी ने Xiaomi Buds 3 को लॉन्च किया है. बता दें कि यह कंपनी का सबसे लेटेस्ट TWS इयरफोन है. चीनी टेक दिग्गज के लेटेस्ट TWS इयरबड्स में टच कंट्रोल और एक ही समय में दो डिवाइस से जुड़ सकता है. Xiaomi buds 3 चार्जिंग केस के साथ जोड़ने पर 32 घंटों तक चल सकता है.

MI

कंपनी ने लांच किए नए xiaomi buds 3 

वही एक बार फुल चार्ज करने पर 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. प्रत्येक बड का वजन सिर्फ 4.6 ग्राम है. बता दें कि यह एक ड्यूल डायनामिक ड्राइवर से लैस, जो इसे HiFi ऑडियो देने में सक्षम बनाता है. वही नॉइज कैंसिलेशन के लिए भी नई लांच किए गए वायरलेस इयरफोन में तीन एएनसी मोड दिए गए हैं. जिन्हें यूजर्स अपनी परिस्थिति के हिसाब से चुन सकते हैं. बता दें कि Xiaomi buds 3 को चीन में लगभग ₹5826 की कीमत पर लॉन्च किया गया है. वही इसे अभी 5229 रुपए की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!